द ग्रेट पगड़ी कॉटेड राजस्थानी पॉलिटिक्स: सचिन पायलट ने 27 सैेकंड में पगड़ी पहनने का वीडियो किया ट्वीट

sachin-pilot
sachin-pilot

जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने लिखा, नतमस्तक हूं सचिन पायलट साहब, आप राजस्थान के सबसे बड़े राजदूत हो

  • दो दिन से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है साफा विथ ट्विटर
  • पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शुरु किया साफा विथ ट्विटर अभियान 
  • राजस्थानी संस्कृति के साथ राजनीतिक संस्कृति का दीदार ट्विटर पर छाया पगड़ी ट्विटर, साफा विथ ट्विटर 
  • मंत्रियों में सबसे पहले प्रतापसिंह खाचरियावास साफा मुहिम से जुड़े, बाद में कई मंत्री और आगे आए
  • खाचरियावास को विश्वेंद्र ने बताया कैबिनेट का हीरो
  • अभिमन्यू राजवी अभियान से जुड़े तो विश्वेंद्र सिंह ने भैरोसिंह शेखावत को किया याद
  • केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भााजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीष पूनिया ने भी किया मुहिम का समर्थन

जयपुर । राजस्थानी संस्कृति और आन बान की प्रतीक पगड़ी राजनीतिक संस्कृति की बैरोमीटर बनती दिखी। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुरुवार को ट्विटर पर साफा विथ ट्विटर, पगड़ी ट्विटर अभियान शुरु किया। गुरुवार सुबह शुरु हुआ यह अभियान देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया और शुक्रवार को भी ट्रेंड करता रहा।

विश्वेंद्र सिंह ने यह अभियान राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए शुरु किया लेकिन राजनीति के पंडितों को इसमें राजनीतिक संस्कृति के कई ऐसे गूढ तत्त्व भी मिल गए जिन पर अब मनन हो रहा है। राजनीतिक प्रेक्षक इसे पगड़ी संस्कृति कॉटेड पॉलिटिक्स का नाम दे रहे हैं। पगड़ी ट्विटर और साफा विथ ट्विटर हैशटैग से हजारों ट्विट हो चुके हैं। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सरकार के 9 मंत्री और कांग्रेस के दर्जन भर विधायक इस पगड़ी संस्कृति के पक्ष में ट्विटर पर आए।

हरियाणा और एमपी से भी कई नेता इसके पक्ष में आए।  डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस नेता शशि थरूर, भाजपा सांसद दीया कुमारी और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह  शेखावत के नाती और भाजपा नेता अभिमन्यू सिंह राजवी ने भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। इस मुहिम का समर्थन करने वाले नेताओं के नाम बहुत कुछ कह देते हैं, कांग्रेस की सियासत को नजदीक से जानने वाले इस मुहिम के पीछे कई तरह के सियासी अर्थ भी खोज रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री ने शुरू किया #साफाविथट्विटर ट्रेंड

सचिन पायलट ने 27 सैेकंड में पगड़ी पहनने का वीडियो ट्वीट किया, जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने लिखा,  नतमस्तक हूं सचिन पायलट साहब, आप राजस्थान के सबसे बड़े राजदूत हो :डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 27 सैकंड में साफा पहनने का वीडियो ट्वीट करते हुए इस अभियान  का समर्थन किया। पायलट ने लिखा, पगड़ी राजस्थान की शान है, वीर धरा की पहचान है। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, नतमस्तक हूं सचिन पायलट साहब, आप राजस्थान के सबसे बड़े राजदूत हो। विश्वेंद्र सिंह का यह वन लाइनर चर्चा में है।

भाजपा सांसद दीया कुमारी भी पगड़ी ट्विटर अभियान के समर्थन में : भाजपा सांसद दीया कुमारी भी इस अभियान के समर्थन में आई हैं। दीया ने साफा पहने हुए फोटो ट्वीट किए। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने लिखा—बाईसा, इस अभियान को आपके समर्थन का अर्थ है राजस्थान पर्यटन विभाग की दुनिया और मुझे व्यक्तिगत समर्थन।  जयपुर का प्रथम परिवार दशकों से विश्व में जयपुर का ब्रांउ एंबेसडर रहा है, आप पहले से ही इसे दूसरे स्तर पर ले जा चुकी हैं।

मंत्रियों में सबसे पहले प्रतापसिंह खाचरियावास साफा मुहिम से जुड़े,  बाद में  कई मंत्री आगे आए, खाचरियावास को विश्वेंद्र ने बताया कैबिनेट का हीरो : साफा विथ ट्विटर क मुहिम में मंत्रियों में सबसे पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आगे आए और उन्होंने साफे के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए बड़े भाई विश्वेंद्र सिंह ने बड़ी पहल की है। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए लिखा आप कैबिनेट के हीरो हो। इसके बाद युवा व खेल मंत्री अशोक चांदना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, अल्पसंख्यक क्लशण मंत्री सालेह मोहम्म्द ने भी साफे के साथ फोटो शेयर की।

अभिमन्यू राजवी अभियान से जुड़े तो विश्वेंद्र सिंह ने  भैरोसिंह शेखावत को किया याद : पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के नाती भाजपा नेता अभिमन्यू राजवी ने जब साफे के साथ फोटो ट्वीट करके अभियान का समर्थन किया, विश्वेंद्र सिंह ने जवाबी ट्वीट करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति को याद किया और लिखा, बना आपका धन्यवाद, आप मेरे बेटे की तरह हो। आपके ट्वीट ने मुझे भावुक कर दिया, अगर आपके नानोसा आज होते तोबमेरी इस छोटी सी कोशिश की सराहलना करते। उनकी कुछड क्रांतिकारी नीतियां आज भी पर्यटन विभाग को एकजुअ किए हुए है।

पगड़ी कॉटेड पॉलिटिक्स की क्रॉनोलॉजी समझिए :
गुरुवार केा पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पगड़ी पहने हुए फोटो डालकर पगड़ी ट्विटर, साफा विथ ट्विटर अभियान की शुरुआत की। विश्वेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट, भाजपा विधायक पाराम मुरावतिया, कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया और आईएफएस अफसर प्रवीण कस्वा को साफा चौलेंज के लिए नॉमिनेट किया।

कुछ ही देर बाद भाजपा विधायक रूपाराम मुरावतिया ने साफा ही नहीं पूरी ठेठ राजस्थानी वेशभूषा में अपनी तस्वीर ट्वीट की। लिखा, महाराज साहब के आदेशानुसार पूर्णतया राजस्थानी संस्कृति के गौरव धोती, कुर्ता और साफा में आपके समक्ष। मैं तो हमारी संस्कृति को धरोहर के रूप में संजोने विधानसभा में भी अपनी बात कह चुका हूं।

इसके बाद राजस्थानी सिंगर रजनीगंधा, आईएफएस प्रवीण कस्वा, विधायक रामनिवास गावड़िया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी, दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा, खेतड़ी से कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह,डीडवाना विधायक चेतन डूडी, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी इस साफा मुहिम से जुड़े। बाद में इस मुहिम में कई बड़े नाम शामिल होते चले गए।