गोष्ठी में बचत का महत्व बताया

डूंगरपुर। भारतीय डाक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नगरपरिषद में पीपी एजुकेशन और नगरपरिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य संवारने के लिए वरदान साबित होगी। निश्चित इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी जिन अभिभावकों की है उन्हें डाकघर में इस योजना की जानकरी लेकर बेटियों के लिए बचत खाता खुलवाना चाहिए।

ये छोटी छोटी बचत ही आने वाले दिनों को बेहतर बनाते है। पीपी एजुकेशन के प्रकाश पंचाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतरगर्त डाक घरों में बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाते खोले जा रहे है। ये बचत खाते बेटियों की पढ़ाई और शादी में अभिभावकों में लिए बहुत उपयोगी है, पीपी एजुकेशन और रोटरी क्लब द्वारा इस योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक खाते खोलने हेतु डाकघर विभाग का सहयोग करेगा।

आयुक्त ने इस योजना को घर घर तक पहुंचाने को लेकर शहरी क्षेत्र के परिवार में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के परिवार के नाम उपलब्ध कराने की कहा है। डाकघर के उप अधीक्षक अनिल चौहान ने इस योजना पर योजना की विस्तृत जानकरी दी। योजना में 250 रुपए से 1.50 लाख रुपए तक एक वर्ष में जमा कराए जा सकते हैं। 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी का बचत खाता खुलवाया जा सकता है।

योजना 15 वर्षीय है जिसमे बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने पर मय ब्याज पूर्ण राशि अभिभावकों को दी जाएगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश स्वर्णकार ने आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन विक्रम माखीजा ने किया। गोष्ठी में रोटरी क्लब के सचिव गोपाल कंसारा, पार्षद नीलू रोत, भावना राव, धर्मिष्ठा श्रीमाल, राजीव चौबीसा, भूपेश शर्मा, गौरव कंसारा, ब्रिजेश सोमपुरा, डायालाल पाटीदार, डाकघर के नीलेश गांधी मौजूद रहे।

सागवाड़ा में आज लगेगा बचत मेला

इसी के तहत 11 सोमवार को बैंकिंग दिवस मनाया जाएगा। सागवाड़ा एलएसजी उप डाकघर व बांसवाड़ा जिले के तेजपुर शाखा डाकघर में एक वृहद बचत मेले का आयोजन होगा। इसमें विशेष रूप से आमजन अपने दस वर्ष तक की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवा सकते हैं। डाकघर बचत बैंक की अन्य सेवाओं जैसे आईपीपीबी-पीओएसए खाते, डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाईन भुगतान, मनी ट्रांसफर, नेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, बिल भुगतान, पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्कीम एमआईएस, पीपीएफ, आरडी आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़े-भाजपा ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन, पांच दिन में बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो होगा आंदोलन