इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच जारी, अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला

दिल्ली में शुक्रवार को इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। अब जांच एजेंसियां ब्लास्ट के वक्त 2 घंटे के दौरान आसपास मौजूद रहे 182 लोगों की जानकारी निकाल रही हैं। पुलिस का फोकस धमाके में ईरानी कनेक्शन पर भी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस बात की पर्याप्त संकेत हैं कि धमाके के पीछे तेहरान का हाथ हो सकता है।

29 जनवरी की शाम 5.10 बजे एम्बेसी के बाहर धमाका हुआ था। इससे वहां खड़े तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा था। दोपहर 3.10 से 5.10 के बीच 61 लोग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड (एम्बेसी से साउथ दिल्ली की ओर) से गुजरे थे। 121 लोग साउथ दिल्ली से एम्बेसी की ओर आए थे। पुलिस को शक है कि इन्हीं 182 लोगों में से किसी एक ने एम्बेसी के बाहर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर एक पेड़ के नीचे आईईडी डिवाइस प्लांट किया है।

पुलिस के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इनकी तस्वीरें निकाली हैं। इनमें दूतावास के पास बंगलों के फुटेज भी हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, हम इन लोगों में से कई की पहचान कर चुके हैं।

सभी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से दो संदिग्धों की पहचान की थी। ये लोग एक कैब से उतरते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ कर संदिग्धों का स्केच तैयार कराया था।

यह भी पढ़ें-2 फरवरी को होगी किसानों नेताओं और केन्द्र सरकार में बैठक