नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के सभी दोषियों को तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से एक लिखित पत्र देकर पूछा गया कि अपने परिवार से आखरी बार कब मुलाकात करना चाहते हो। इस बारे में सोचकर अपने परिवार और जेल प्रशासन को जानकारी दे।
जानकारी के अनुसार इस नये आदेश में कहा गया है कि दो आरोपी मुकेश और पवन अपने परिवार से अंतिम मुलाकात कर चुके हैं। अब दो ओर दोषी अक्षय और विनय भी अपने परिवारजनों से आखरी मुलाकात कर ले। आपको जानकारी के लिए बता दें की चारों की साप्ताहिक मुलाकात अभी जारी है।
ये भी पढे: प्रधानमंत्री का सपना, किसानों की आय हो दोगुनी: राज्यवर्धन
रिव्यू पीटीशन के जरिए फांसी टलती रहती
दोषियों के वकील की ओर से अर्जी व रिव्यू पीटीशन के जरिए फांसी टलती रहती हैं। पत्र में यह कहा गया कि दोषियों को होने वाली फांसी टलती नहीं है तो दोषी अपने परिवार से आखिरी बात मुलाकात करेंगे। आपको ज्ञात हो तो निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च की सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी।
17 फरवरी को नया डेथ वारंट जारी हुआ
निर्भया की मां की ओर से बार बार डेट वारंट जारी करने की मांग करने के बाद पटियाला हाउस हाईकोर्ट ने 17 फरवरी को नया डेथ वारंट जारी किया। कानूनी दांवपेचों के बीच निर्भया के दोषियों की फांसी लगातार देर हो रहीं थी। अब निर्भया गैंगरेप केस के 4 दोषियों मुकेश मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, अक्षय और पवन गुप्ता को 3 मार्च को फांसी होगी।