एशेज सीरीज का आखिरी मैच 26 साल में पहली बार पर्थ में खेला जाएगा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बहुचर्चित एशेज सीरीज का आखिरी मैच 26 साल में पहली बार सिडनी की जगह पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होगी।

द ऐज के मुताबिक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 16 जनवरी से पर्थ में होगा। 1995 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि सीरीज का आखिरी मैच सिडनी की जगह पर्थ में खेला जाएगा। पर्थ के अलावा सीरीज के चार मैच ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम से करेगी। इस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को इस साल भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 32 साल बाद हार का सामना करना पड़ा था।

भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले 1988 में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से शिकस्त दी थी।

वहीं 2003 में भारत ने बराबरी पर रोका था। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं। जबकि 13 ड्रॉ रहे हैं और केवल नौ में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच टाई रहा है।

यह भी पढ़ें-वैक्सीन की पहली डोज लेकर दीपक चाहर ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश, देखिए तस्वीरें