प्रशासन गांवों के संग अभियान के मास्टर ट्रेनर 20 से 30 सितंबर तक ग्राम सभाओं में लोगों को देंगे जानकारी

चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए जिला स्तरीय टीओटी कार्यशाला जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में हुई। इसमें बताया कि अभियान से पहले 20 से 30 सितंबर तक ग्राम सभाओं में मास्टर ट्रेनर जानकारी देंगे।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा है कि दो अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को मिले। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, उतना ही आगे के स्तर के प्रशिक्षण अच्छे होंगे और इसका सीधा लाभ हमें प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में देखने को मिलेगा। कलेक्टर सांवर मल वर्मा ने कहा कि जिस दिन ग्राम पंचायत में शिविर हो, उस दिन समस्या का समाधान हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि हमारी पूर्व तैयारी अच्छी हो।

इसलिए प्रत्येक स्तर पर अभियान की पूर्व तैयारी करें और अभियान अंतर्गत होने वाले कार्यों को सभी संबंधित अच्छी तरह समझ लें। शिविर में किए जाने वाले कार्यों और दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति शिविर में आकर लाभ उठा सके। सीईओ रामनिवास जाट ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान मास्टर ट्रेनर बीदासर बीडीओ किशोर कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी मामराज मीणा आदि ने प्रशिक्षण में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में उत्कृष्ट काम करने वालों का सम्मान किया

चूरू. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह के समापन अवसर पर शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पेंशनर भवन में आयोजित समारोह में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया। समारोह की मुख्यअतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य थीं। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिक ग्रास रूट तक महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करते हैं तथा कोरोना महामारी के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जोरदार काम किया। समारोह की अध्यक्षता सहायक निदेशक कुमार अजय ने की। उपनिदेशक सीमा सोनगरा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। सुजानगढ़ सीडीपीओ गौरव चौधरी ने आभार जताया। संचालक महिला पर्यवेक्षक ज्योति वर्मा ने किया।

बेहतर कार्य के लिए ये हुए सम्मानित

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेहतर कार्य के लिए सरदारशहर सीडीपीओ मुकेश तिवाड़ी, चूरू (ग्रामीण) सीडीपीओ सीमा सोनगरा, सुजानगढ़ सीडीपीओ गौरव चौधरी, राजगढ़ सीडीपीओ दीवान सिंह, चूरू (शहर) सीडीपीओ शकुंतला खटावला, महिला पर्यवेक्षक शशिकला शर्मा, मंजूबाला शर्मा व प्रभा सारण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुवा कंवर, शमीम, कमला महर्षि, इंदुबाला व जगदंबा शर्मा, चैकर/एनटीटी हरिराम व रणजीत, कनिष्ठ लेखाकार सुमन खत्री, डीईओ धरनीधर, नारायण शर्मा, अनिल, सुनील कुमार, डीपीसी कपिल शर्मा, डीपीए ज्ञानप्रकाश गोदारा, जेए निखिल कुमार महर्षि को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें-भाजपा की बैठक में किया पन्ना प्रमुख अभियान को सफल बनाने का आह्वान