अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्या का आरोपी अब जेल नहीं रेस्ट हाउस में रहेगा

बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन की धमकी के बाद पाकिस्तान ने अमेरिकी जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपी को रिहाई करने का इरादा बदल दिया। अब अहमद उमर सईद शेख को सुप्रीम कोर्ट ने जेल के बजाए रेस्ट हाउस में रखने का आदेश दिया है। इस दौरान उसे तमाम सुविधाएं तो मिलेंगी ही, इसके अलावा वो परिवार से भी मिल सकेगा।

2002 में हुई पर्ल की हत्या के आरोप में शेख जेल में था। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा करने का आदेश दिया था। नाराज अमेरिका ने इमरान खान सरकार से सईद को उसे सौंपने को कहा था। इसके बाद सिंध सरकार ने शेख की रिहाई के खिलाफ अपील दायर की। इस अपील पर शेख को जेल की बजाए रेस्ट हाउस में रखने का आदेश दिया।

अमेरिका ने कहा- इंसाफ दिलाकर रहेंगे

इस्लामाबाद में सोमवार को डेनियल पर्ल को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एक बयान में कहा गया- अमेरिक अपने नागरिक और वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को इंसाफ दिलाकर रहेगा। इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। हमने पाकिस्तान सरकार को बता दिया है कि पर्ल के हत्यारों की रिहाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें-म्यांमार तख्तापलट पर बाइडेन की सेना को चेतावनी-कहा हम प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं