इन्दिरा रसोइयों से जरूरतमंदों को आठ जून तक मिलता रहेगा निःशुल्क भोजन पैकेट

Indira Rasoi Yojana
Indira Rasoi Yojana

जयपुर । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए गए लाॅकडाउन की अवधि के दौरान शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा ‘‘कोई भूखा न सोएं’’ के तहत इन्दिरा रसोइयों के माध्यम से निःशुल्क भोजन पैकेट वितरण की अवधि 8 जून तक बढ़ा दी गई है।

पूर्व में यह अवधि 24 मई तक निर्धारित थी। राज्य सरकार की और से त्रिस्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन बढ़ाए जाने के परिणाम स्वरूप इन्दिरा रसोइयों से जरूरतमंदों को 8 जून तक भोजन पैकेट निःशुल्क दिए जा सकेंगे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नन्दी ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।

आदेशानुसार इन्दिरा रसोइयों से जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन पैकेट वितरण उपलब्ध करवाने के क्रम में नगरीय निकाय स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ व दानदाताओं को अधिकाधिक प्रोत्साहित कर लाभार्थी अंशदान राशि आठ रुपये प्रति पैकेट एवं भोजन पैकेटस् की पैकिंग लागत का आर्थिक सहयोग प्राप्त करेंगे।

इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ व दानदाताओं से भोजन वितरण का कार्य नहीं करवाया जाएगा। जरूरतमंदों को वितरित भोजन पैकेट का इन्द्राज इन्दिरा रसोई पोर्टल पर नहीं किया जाएगा। इन का विवरण पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार नगरीय निकाय अपने यहां आफ लाईन संधारित करेंगे।