प्रदेश में एक्टिव केसों के संख्या 25 हजार पार

कोविड-19
कोविड-19

खाटू श्याम जी में कोरोना विस्फोट के बाद लगाया कफ्र्यू, हालात बिगडऩे लगे, कई जिलों में स्थिति होती जा रही है बेकाबू

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। हालत यह है कि यहां जयपुर व जोधपुर के अलावा अब अन्य शहरों में भी नए मरीज तेजी से बढऩे लगे हैं। प्रदेश के अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, दौसा, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इन जिलों में संक्रमण की दर 9 फीसदी से भी ज्यादा पहुंच गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जो मंगलवार से प्रभावी होगी। राजस्थान में सोमवार को 24 घण्टों में कोरोना के 6095 नए मामले सामने आए। जबकि, जयपुर में दो मरीजों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई। बड़ी संख्या में मरीज मिलने और इसके मुकाबले रिकवरी नहीं होने के कारण अब सक्रिय केस भी लगातार बढ़ रहे है। पूरे राज्य में अब सक्रिय केस बढक़र 25 हजार 88 हो चुके हैं।

राज्य में सोमवार को भी महज 472 लोग ही रिकवर हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सबसे ज्यादा राजधानी में 2749 नए मामले सामने आए। कोरोना से दो लोगों की मौत भी यही हुई। इसके अलावा अजमेर में 128, अलवर में 375, बांसवाड़ा में 48, बाड़मेर में 234, भरतपुर में 80, भीलवाड़ा में 95, बीकानेर में 201, बूंदी में 6, चित्तौडग़ढ़ में 180, दौसा में 59, चूरु में 17, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 23, श्रीगंगानगर में 56, हनुमानगढ़ में 47, जैसलमेर में 48, झालावाड़ में 62, झुंझुनूं में 29, जोधपुर में 601, कोटा में 325, नागौर में 17, पाली में 41, प्रतापगढ़ में 22, सवाईमाधोपुर में 45, सीकर में 173, सिरोही में 71, टोंक में 18 एवं उदयपुर में 324 नए केस मिले।

प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां पर कोरोना के सक्रिय केस ना हो। जयपुर के बाद तीन जिले ऐसे हैं, जहां सक्रिय केस एक हजार से भी ज्यादा हैं। वर्तमान में जयपुर में 12238, जोधपुर में 2746, अलवर में 1387, उदयपुर में 1167, अजमेर में 776, बांसवाड़ा में 156, बारां में 8, बाड़मेर में 402, भरतपुर में 619, भीलवाड़ा में 907, बूंदी में 40, चित्तौडग़ढ़ में 594, चूरू में 97, दौसा में 181, धौलपुर में 61, डूंगरपुर में 127, श्रीगंगानगर में 169, हनुमानगढ़ में 106, जैसलमेर में 91, जालौर में 2, झालावाड़ में 146, झुंझुनूं में 53, करौली में 5, कोटा में 909, नागौर में 117, पाली में 198, प्रतापगढ़ में 176, राजसमंद में 72, सवाईमाधोपुर में 280, सीकर में 389, सिरोही में 237, टोंक में 128 सक्रिय केस हैं।