राज कपूर की पुश्तैनी हवेली का मालिक प्रॉपर्टी को गवर्नमेंट रेट पर नहीं बेचेगा

पाकिस्तान के पेशावर में राज कपूर की पुश्तैनी हवेली का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस हवेली के मालिक ने इसे सरकार द्वारा तय किए गए दाम पर बेचने से इनकार कर दिया है। ओनर का दावा है कि खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने इस प्राइम प्रॉपर्टी की भारी अनदेखी की है और सही कीमत नहीं लगाई है।

हाजी अली साबिर फिलहाल हवेली के मालिक हैं। बुधवार को ही एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अली ने साफ तौर पर इसे डेढ़ करोड़ में बेचने से मना कर दिया है। अली ने कहा- इस एरिया में आधा माला भी डेढ़ करोड़ में नहीं मिलता फिर मैं 6 माले की प्रॉपर्टी इस कीमत पर कैसे बेच दूं। इसकी असली कीमत 200 करोड़ है।

गौरतलब है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में एरिया नापने के लिए 1 माला में 272.25 स्क्वेयर फीट काउंट किया जाता है।