कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों का दर्द नहीं हुआ सहन

हाइपरसोशल
हाइपरसोशल

छंटनी के दौरान रोने लगा कंपनी सीईओ, फोटो वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की आंखों में आंसू लिए तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर एक हाइपरसोशल नामक कंपनी के मुखय कार्यकारी अधिकारी ब्रैडेन वालेक की है। बताया जा रहा है कि वालेक ने रोते हुए अपनी यह सेल्फी कर्मचारियों की छंटनी के दौरान ली है।

दुनियाभर में नई बहस छिड़ी

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सीईओ ने अपने लिंक्डइन पर यह तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी आंखों में आंसू दिख रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दुनियाभर में एक नई बहस शुरू हुई है।

इस सबसे कमजोर बताया

अपनी सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह सबसे कमजोर चीज है जिसे वह कभी भी साझा नहीं करना चाहेंगे। मैंने लिंक्डइन पर पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारी छंटनी देखी है। उनमें से ज्यादातर अर्थव्यवस्था के कारण हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी गलती है कि मैंने फरवरी में अपनी मुख्य सेवाओं की बिक्री बंद करने और एक नई सेवा पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया और यह सबसे कठिन काम था।Ó

काश मैं कंपनी का मालिक होता

उन्होंने लिखा कि काश मैं किसी कंपनी का मालिक होता, जो केवल पैसे से संचालित होता था और इस बात की परवाह नहीं करता था कि उसने किसी को चोट पहुंचाई। मैं सिर्फ लोगों को यह कहना चाहता हूं कि हर सीईओ ठंडे दिल वाला नहीं होता है उसे परवाह नहीं है कि उसे कब लोगों को छंटनी करनी है। वह अपने सभी कर्मचारियों से प्यार करते हैं। यह बात कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

सोशल मीडिया पर छाए

सोशल मीडिया पर वायरल ब्रेडेन वालेक की इस सेल्फी को लोग क्राइंग सेल्फी का नाम दे रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को कुछ लोग सराह रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ऑडी क्यू3 कार बाजार में उतरी, बंपर बुकिंग शुरू