प्रशासन गांव संग अभियान 2021 में आमजन की समस्याओं का किया जाएगा निस्तारण-डीएम

प्रशासन गांव संग अभियान 2021 की तैयारी की समीक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन डीओआईटी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रशासन गांव संग अभियान 2021 का सरकार के दिशा-निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर तक संचालन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खुले और पर्याप्त स्थान का चिन्हीकरण कर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु राजस्व एवं उपनिवेशन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता एवं राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, वन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। शिविर स्थलों पर ई-मित्रों की व्यवस्था की जाएगी।

स्कूली शिक्षा विभाग-

कैम्पों में पालनहार योजना के लाभार्थियों हेतु पीईईओ कैम्पों में उपस्थित रहेगें। जो मौके पर प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेज देगें। ताकि आसानी से लाभ मिल सके। 2021-22 के नामांकन लक्ष्य पूर्ण किए जाने के संबंध में जानकारी हेतु पीईईओ को पाबंद किया गया है। जो निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं विद्यालय में बिजली, पानी, फर्नीचर सहित अन्य भौतिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देगे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग-

संबंधित विभागीय समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्पों में उपस्थित रहेगे।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग-
कैम्पों में चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार, कोविड-19 बीमारी के प्रति जागरूकता और सजगता लाना साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका के प्रति सजग करने हेतु प्रचार-प्रसार करना, 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच का मौके पर उपचार करना, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच हेतु पंजीकरण, हिमोग्लोबिन, रक्तचाप आदि की जांच एवं आईएफए एवं कैल्शियम की गोलियों का वितरण, निःशुल्क जननी सुरक्षा योजना एवं निःशुल्क जननी शिशु योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाना। कोविड की द्वितीय डोज एवं ऐसे बच्चे जो कोरोना महामारी के कारण समय पर टीकाकरण नहीं हो पाए उनकों मोबिलाइज करके शिविर में टीकाकृत किया जाएगा। निःशुल्क टेलीकंसल्टेशन के लिए ई संजीवनी मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जानकारी देना। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में जिन चिकित्सा संस्थानों को भूमि आवंटित नहीं हुई है उनके लिए राजस्व विभाग से मौके पर ही आवेदन करवाया जाएगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जनजाति क्षेत्राीय विकास, वन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग-
शिविर में सम्बन्धित विभाग संबंधी आमजन की समस्याओं का समाधान करवाने की पूर्णतः व्यवस्था की गई है।
सैनिक कल्याण विभाग-
सैनिकों की समस्याओं का निराकरण एवं सुविधाओं व पेंशन आदि का निराकरण कार्य। इसी प्रकार कृषि उद्यानिकी एवं कृषि विपणन में कृषकों से सम्बन्धित कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग में विद्युत वितरण संबंधी उपभोक्ताओं की सामान्य समस्याओं का समाधान, वितरण निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, गांव तथा शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की आम समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य, आयोजना विभाग द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत एनएफएसए लाभार्थी जो जन आधार से वंचित है, उन्हें अभियान के अन्तर्गत जन आधार योजना के लाभ के संबंध में मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। श्रम विकास विभाग की योजनाओं, कौशल कल्याण योजनाओं के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा पशुपालन एवं कौशल विकास हेतु बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीणा, मुख्य आयोजना अधिकारी अशोक शर्मा, डीएफओ कैलाशचन्द मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं की बॉर्डर प्रवास के दौरान ली बैठक :- संगठन महामंत्री चंद्रशेखर