नए साल के पहले दिन जनता को मिला महंगाई का तोहफा, घरेलू गैस सिलैंडर महंगा

रसोई गैस सिलेंडर, gas cilyendar
रसोई गैस सिलेंडर, gas cilyendar

नई दिल्ली। साल 2020 के पहले दिन जनता को महंगाई का भार मिल गया है। आज से बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलैंडर महंगा हो गया और ट्रेन का किराया भी बढ़ गया है। लगातार पांचवें महीने एलपीजी गैस सिलैंडर की कीमत में इजाफा हुआ है।

 

महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं रेलवे ने किराये में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है। किराये में बढ़ोतरी का ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। दूरी जितनी अधिक होगी किराया उतना ही अधिक होगा।

 

सब अर्बन किराये में बढ़ोतरी नहीं
रेलवे ने सब अर्बन किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि ऑर्डिनरी नॉन एसी, नॉन-सब अर्बन किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को नॉन-एसी ट्रेनों के किराये में 2 पैसे, जबकि वातानुकूलित श्रेणी के किराये में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।