राजस्थान के बारिश-ओले गिरे, तापमान में हुई गिरावट

राजस्थान में तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। राजस्थान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के भरतपुर, जयपुर संभाग के साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। बारिश और आंधी के कारण तापमान में भी गिरावट हुई है।

जयपुर में देर शाम बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं देर शाम तेज गति से आंधी भी चली। जिससे दोपहिया वाहन चालक और पैदल चलने वालों को परेशानी हुई। देर शाम को भी जयपुर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश चूरू जिला मुख्यालय पर हुई। मौसम विभाग ने यहां 23 मिमी बारिश दर्ज की, इसके अलावा यहां कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। इसी तरह सीकर में 2 मिमी, अलवर में 1.5 मिमी, श्रीगंगानगर में 1 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर और बीकानेर में भी बूंदाबांदी हुई।

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 7359 नए पॉजिटिव केस, 31 लोगों की मौत