जाटव बस्ती में पहली किश्त आने पर सरपंच ने रखी घर बनाने की नींव

धौलपुर। राजाखेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत विनतीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों और जरुरतमंदों को स्वीकृत हुई आवासों की निमार्ण को हरी झंडी मिल चुकी है। इससे पात्रों को चेहरे खुशी से फूले समाए हुए हैं।

राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत के 60 जरुरतमंदों को आवास स्वीकृत किए हुए हैं, जिनमें से तीन परिवारों को पहली मकान की किश्त की राशि आने पर ग्राम पंचायत सरपंच राजेश सिकरवार ने पहुंचकर विधि विधान से पूजा कर आवास बनाने की नींव रखी। इस मौके पर आवास स्वीकृत हुए परिवारों के सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने सरपंच का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बता दें कि गांव की जाटव कॉलोनी में जीतू, मुकंदी जाटव भीखम जाटव को आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के लिए पहली किश्त के रुप मेें राशि मिल चुकी है। अब उन्हें राशि मिलने के बाद मकान की नींव रखने के बाद निमार्ण काम में तेजी आना शुरु होगा। इससे इन गरीबों को अपना पक्का आवास मुहैया होगा। बता दें कि ये परिवार जो कि झुग्गी झोंपडी में रहकर अपना गुजर बसर कर रहे थे।

चाहे सर्दी हो गया गमी और बरसात इनके लिए आवास की दिक्कत थी और इसी कारण इनको काफी कठिनाइयों में गुजर बसर करना पड रहा था। आंधी के समय तो इनके छप्पर भी क्षतिग्रस्त होकर जाते थे। अब इन्हें आवास अपना मिलेगा। इससे इन्हें अपने पक्के मकान में परिवार के साथ रहने की सुविधा मिलेगी।

सरपंच राजेश सिंह सिकरवार ने बताया कि बाकी बचे आवासों के निमार्ण की किश्त भी जल्द मिले इसके लिए प्रयासरत हैं। कोशिश है कि सभी साठ गरीबों को अपने आवास में इसी साल निमार्ण की नींव रख जाए। ताकि इन्हें मुश्किल दौर में घर के अभाव में रहने से निजात मिले। पात्र जीतू, मुकंदी जाटव भीखम जाटव ने बताया कि सरकार ने हमें अब आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के लिए सौगात दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीबों और जरुरतमंदों के लिए सोच रखते हैं। इसी का परिणाम है कि आवास योजना के लिए राशि मिलने के बाद अब हमारे पास खुद का पक्का आवास होगा।

यह भी पढ़ें-गोपालपुरा की महिलाएं होंगी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित