राफेल लड़ाकू विमानों की छठवीें खेप भारत पहुंची, वायुसेना के बेड़े में अब 20 हुई राफेल विमान की संख्या

राफेल लड़ाकू विमानों की छठवीं खेप में बुधवार-गुरुवार की रात तीन और लड़ाकू विमान भारत पहुंच गए हैं। तीनों विमान जामनगर पहुंच गए हैं। यहां से इन्हें अंबाला एयरबेस रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही अब वायुसेना के बेड़े में इस लड़ाकू विमान की संख्या 20 हो गई है।

इससे पहले फ्रांस में भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि तीन और राफेल लड़ाकू विमानों की खेप भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। तीनों राफेल विमान फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से उड़ान भर चुके हैं और ये आज रात तक जामगर एयरबेस पर लैंड करेंगे।

फ्रांस से उड़ान भर चुके इन विमानों की संयुक्त अरब अमीरात के एयरबस 330 मल्टी-रोल ट्रांसपोर्ट विमान के जरिए हवा में ही रिफ्यूलिंग होगी। चार और राफेल विमानों के जल्द भारत पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया