विधानसभा में 13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट

vidhan sabha rajasthan
vidhan sabha rajasthan
  • 27 फरवरी तक चलेगी बजट पर बहस
  • 27 को सीएम देंगे बजट बहस का जवाब
  • 28 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक अनुदान की मांगों पर बहस
  • 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 से 11 मार्च तक रहेगी विधानसभा की छुट्टी
  • कार्य सलाहकार समिति—बीएसी—  ने दी मंजूरी

जयपुर । विधानसभा में 13 मार्च तक का कामकाज तय हो गया है। विधानसभा की कार्यसलाहकार समिति की बैठक में 13 मार्च तक का कामकाज तय किया गया है। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सदन में बीएसी का प्रतिवेदन रखा। सोमवार से शुक्रवार 27 फरवरी तक सदन में बजट पर बहस होगी। 27 फरवरी को शाम 5 बजे सीएम अशोक गहलोत बजट बहस का जवाब देंगे। सदन में 28 फरवरी से अनुदान मांगों पर बहस शुरु होगी। 29 फरवरी और 1 मार्च को विधानसभा की छुट्टी रहेगी। 2 मार्च से  12 मार्च तक सदन में अनुदान की मांगों को बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। 7 मार्च शनिवार को सदन में दो बिल नगरपालिका संशोधन विधेयक, अधिवक्ता कल्याण संशोधन विधेयक बहस के बाद पारित होंगे। 8 से  11 मार्च को छुट्टी रहेगी।

12 मार्च को शेष अनुदान मांगों को मुखबंद का प्रयोग करके पारित करवाया जाएगा। 13 मार्च को सदन में बजट पारित होगा। 13 मार्च को सदन में वित्त विधेयक और विनियोग विधेयक पारित होंगे।

Read this also : राजस्थान का बजट 2020 में युवाओं के लिए नौकरियों की भरभार, शिक्षा पर विशेष ध्यान

विधानसभा में बजट पर चार दिन तक 15.25 घंटे होगी बहस , कांग्रेस को 8.31 घंटे, भाजपा को 5.46 घंटे का वक्त :

विधानसभा में बजट पर चार दिन तक 15.25 घंटे बहस होगी।   विधानसभा अध्यक्ष ने बजट पर बहस के लिए समय का आवंटन किया।   बजट बहस के लिए कांग्रेस को  8 घंटे 31 मिनट, बीजेपी को 5 घंटे 46  मिनट का समय दिया है। वहीं आरएलपी को 15 मिनट, सीपीएम —बीटीपी—आरएलडी को 10—10 मिनट और निर्दलीयों को 1 घंटे 03 मिनट का समय दिया गया।