
जयपुर। अपनी बेजोड़ कला और पुरातत्व के लिए देश दुनिया में पहचाने जाने वाले जयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान को गुलाबीनगरी में हुए आईफा ने और ऊंचाई देने का काम किया है। इससे पर्यटन के द्वार तो खुलेंगे ही राजस्थान में भव्य जलसे होने की संभावना बनने लगी है। आईफा के सफल और भव्य समारोह ने दर्शा दिया है कि राजस्थान अंतराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम व बड़े आयोजनों की बखूबी मेजबानी करने को तैयार है।
बता दें कि पिछले कुछ साल से हिन्दी सिनेमा जगत के लिए राजस्थान घूमने से लेकर शादी-विवाह व अन्य आयोजन के लिए मुख्य डेस्टिेनशन भी बना हुआ है। उदयपुर में जाने माने अभिनेता आमिर खान की बेटी शादी, रणथम्मभौर में कैटरीना कैफ की शादी, जोधपुर में जाने माने बिजनेस मैन गौतम अडानी और एमपी के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी होना यह बताता है कि राजस्थान किसी भी क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से पीछे नहीं है। हाल ही में राइजिंग राजस्थान के बड़े आयोजन के बाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डिप्टी सीएम दिया कुमारी की कोशिशों से हुए भव्य आईफा समारोह ने राजस्थान की प्रगति के मुकुट पर एक और हीरा जड़ दिया है।

आपको बता दें कि जयपुर ऐसा दूसरा शहर है, जहां मुंबई के बाद आइफा का आयोजन हुआ, जिसमें जानी-मानी बॉलिवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया। आईफा ऐसा समारोह है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहती हैं और इसकी लोकप्रियता के चलते अब तक इसके ज्यादातर आयोजन विदेश की धरती पर ही होते रहे हैं, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी की राजस्थान को हर क्षेत्र में ऊंचाई देने की उनकी भावी सोच और कोशिश रंग लाई। बताया जा रहा है कि आईफा के आयोजन से राजस्थान में पर्यटन बढऩे के साथ साथ बड़े कार्यक्रमों के लिए राजस्थान को अब प्राथमिकता दी जाएगी। इससे प्रदेश के राजस्व में बेहताशा वृद्धि होगी।
आईफा आयोजन से जयपुर को मिली जबरदस्त पब्लिसिटी
आईफा का आयोजन भारत में पहली बार मुंबई में और अब दूसरी बार जयपुर में हुआ है । यह अपने आप में दर्शाता है कि जयपुर कितना महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन गया है। आईफा आयोजन से विश्व के पर्यटन मानचित्र पटल पर जयपुर तथा राजस्थान का नाम और अधिक लोकप्रिय हो गया है। इस इवेन्ट के बाद जयपुर के प्रति पर्यटकों में रूचि बढ़ेगी तथा देश-विदेश से पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएंगे । पूरे विश्व में जब आईफा अवार्ड सेरेमनी टेलीकास्ट की गई । देश दुनिया के दर्शक राजस्थान की गौरवशाली सभ्यता, संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों को देखा । आईफा का आयोजन दर्शाता है कि जयपुर किसी भी बड़े कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बड़े-बड़े हॉटल्स और बेहतर कनेक्टिविटी से जयपुर शहर को लेकर कला एवं फिल्म जगत में बेहद उत्साह है। यहां की गौरवशाली विरासत ऐसे इवेन्ट्स को आकर्षित कर रही है और जयपुर को एक आदर्श वेन्यू के रूप में स्थापित कर रही है ।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने की सराहना, सुप्रसिद्ध फ़िल्म स्टार्स ने आईफा में लिया हिस्सा
समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की। आईफा-2025 में शाहरूख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही, मीका सिंह, श्रेया घोषाल जैसे लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी थीं। आईफा -2025 के आयोजन से पहले राजस्थान के 7 महत्वपूर्ण शहरों में फिल्म कलाकारों द्वारा भ्रमण किया गया और आकर्षक ब्रान्डिंग वीडियो मूवीज बनाई गई हैं, जिनका उपयोग पर्यटन विभाग प्रदेश में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए करेगा ।
राजस्थान सरकार ने दिया पूरा सहयोग
राजस्थान सरकार की ओर से रीको व पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने की हर संभव सहायता और पूरा सहयोग किया। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक जानकारियां भी फैलाई गई जिसको सरकार ने स्पष्ट किया कि आईफा आयोजन हेतु 50 करोड़ रूपये + जीएसटी तक की राशि का भुगतान तय हुआ है ना कि 100 या 200 करोड़ । यह 100-200 करोड़ का आंकड़ा तथ्यहीन है। आयोजन के लिये जो सहयोग राशि दी गई उससे कई ज्यादा की पब्लिसिटी विभिन्न सैटेलाइट चैनलों व ओटीटी पर बार बार प्रसारण व हर जगह राजस्थान, जयपुर, पर्यटन विभाग, रीको, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के नाम से प्रसिद्धि मिल गई। मंच पर, बैकग्राउंड में जगह जगह विभागों के लोगो को बार बार प्रदर्शित किया गया। राजस्थान एक ब्रांड तरह उभर कर सामने आने लगा है। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव उधोग अजिताभ शर्मा व विशेष रूप से पर्यटक सचिव रवि जैन ने इस आयोजन को साकार रूप देने में अहम भूमिका निभाई।
आइफा में मिली राजस्थानी कलाकारों को भी नई पहचान
आईफा अवार्ड इवेन्ट में सबसे पहली प्रस्तुति राजस्थानी कलाकारों द्वारा दी गई, जिसमें करीब 150 स्थानीय कलाकारों ने 8 मिनिट तक विभिन्न राजस्थानी नृत्य एवं गीतों पर प्रस्तुतियां दी।
भविष्य में भी हो ऐसे आयोजन
जनता का उत्साह देख कर ऐसा लगा जैसे ऐसे भव्य आयोजनों का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। उनकी मांग थी कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए राजस्थान में। पर्यटन के साथ साथ राजस्थान फ़िल्मों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ सकता है। साथ ही यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उधोग, व्यापार व होटलों को भी लाभ होगा। राजस्थान की इकोनॉमी तेजी से ग्रो करेगी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि