प्रदेश में बाघों की कुल संख्या 102 हुई, रणथंभौर में चार साल की बाघिन के चार शावक दिखे

राजस्थान अब बाघों का नया गढ़ बन गया है। शनिवार को रणथंभौर में चार साल की बाघिन टी-111 के चार शावक दिखे हैं। अब प्रदेश में बाघों की कुल संख्या 102 हो गई है।

खास बात है कि 100 से अधिक बाघों वाला राजस्थान अब देश का नौवां राज्य हो गया है। तीन साल में ही यहां 33 बाघ बढ़े हैं।

2018 की गणना में यहां 69 बाघ (62-76) मिले थे। हालांकि बाघों का गढ़ बन चुके प्रदेश में सरकार एक भी टाइगर रिजर्व नहीं बढ़ा सकी है। नतीजा- रणथंभौर के 20 से ज्यादा बाघ पेरीफेरी पर गांवों के पास घूम रहे हैं। आपसी संघर्ष भी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें-हनुमानगढ़ जिले की पल्लू में सीएचसी व थिराना में पीएचसी भवन का वर्चुअल लोकार्पण