अमेरिका पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबा मार दिया था, इस घटना ने सबसे ताकतवर देश की नींव हिला दी

25 मई 2020 की एक शांत दोपहर। अमेरिका में मिनेपोलिस की पुलिस टीम अश्वेतों की बस्ती में पहुंचती है। यहां कुछ लोगों से किसी जॉर्ज फ्लॉयड का पता पूछती है। उसके घर भी जाती है। लेकिन, वो वहां नहीं मिलता।

पुलिस लौटती है। तभी उसे सड़क किनारे एक कार के पास जॉर्ज दिख जाता है। उसे घेरकर जमीन पर गिरा दिया जाता है। एक पुलिस अफसर डेरेक चौविन उसकी गर्दन पर अपना घुटना रखता है, फिर दबाता चला जाता है।

जॉर्ज की आवाज धीमी होने लगती है। फिर भी वो जोर लगाकर किसी तरह कहता है- मुझे छोड़ दो। मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। करीब 8 मिनट बाद वो इस काबिल नहीं बचा कि फिर कभी सांस ले पाए। उसकी मौत हो जाती है।

इस घटना को आज पूरा एक साल हो गया। पुलिस अफसर की नौकरी गई। अब वो जेल में है और ताउम्र वहीं रहेगा, लेकिन क्या जॉर्ज वापस आएगा? नहीं, कभी नहीं। उसकी हत्या ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश की नींव हिला दी।

एक बार फिर यह साबित हो गया कि पश्चिमी देशों में रंगभेद और नस्लवाद बदस्तूर जारी है। जॉर्ज की पहली बरसी पर उसके शहर में कुछ रैलियां निकाली गईं। प्रेयर हुईं और पुलिस की करतूत को फिर गलत ठहराया गया।

यह भी पढ़ें-बेलारूस के राष्ट्रपति के आदेश पर 26 साल के पत्रकार को किया गिरफ्तार, अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने की निंदा