इजराइल और हमास के बीच जंग जारी, अब तक 72 लोगों की मौत

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग (स्मॉल स्केल वॉर) में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 65 फिलिस्तीन के हैं। गाजा पट्टी इलाके से किए गए हमास के रॉकेट हमलों में इजराइल के 7 लोगों की जान चली गई है।

इजराइल हमास को आतंकी संगठन मानता है। हमास ने अल जजीरा को बताया, इजराइल की तरफ से हुई एयरस्ट्राइक में हमास के गाजा शहर के कमांडर बसीम ईसा की मौत हो गई है। कई और कमांडर भी मारे गए हैं।

गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर बताया कि मरने वाले 65 लोगों में 16 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। इजराइल की एयरस्ट्राइक में 365 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इनमें 86 बच्चे और 39 महिलाएं हैं।

हमास अब तक इजराइल पर डेढ़ हजार से ज्यादा रॉकेट दाग चुका है। इस जंग में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है। यूएस ने इजराइल और फिलिस्तीन के नेताओं से बात कर जंग रोकने की अपील की है। वहीं, इजराइल के कई शहरों में दंगे भी शुरू हो गए हैं।

बुधवार रात हमास ने फिर इजराइल पर रॉकेट से हमले किए। हमास ने दावा किया कि उसने बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 180 रॉकेट दागे। गाजा पट्टी से लॉन्च किया गया एक रॉकेट तेल अवीव शहर के आबादी वाले क्षेत्र में गिरा।

हमास के इस रॉकेट हमले में 5 साल का एक बच्चा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा 20 लोग घायल हो गए। हमले के बाद इजराइल की एयर फोर्स ने गाजा पट्टी पर हमास के 500 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनााया।

यह भी पढ़ें-इमरान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा-370 रद्द करने के निर्णय को वापस लेने पर ही पाकिस्तान-भारत से वार्ता करेगा