तिलवाड़ में कलश यात्रा निकाल सप्ताहिक भागवत यज्ञ का हुआ शुभारंभ

रामगढ़ अलवर क्षेत्र के निकट गांव तिलवाड़ आज सप्ताहिक भागवत यज्ञ का शुभारंभ 101 कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसमें नीमगांव के बाबा राधेश्याम के सानिध्य में कलश यात्रा सत भाइयों की ढाणी से महिला मंडल के सहयोग से डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चोमा मोड़ ,अलावड़ा मोड होते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची।

जिसमें 101 सुहागन महिलाओं कलश लेकर चल रही थी। पंडित सुरेश शास्त्री, संतलाल,वजीर चंद, दरबार, सुरेश,सतीस, सुरजीत भगवान कृष्ण की बाल मूर्ति और श्रीमदभगवद्गीता, भागवत सिरों पर रख आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा वापस पंहुचने के पश्चात पंडित सुरेश शास्त्री द्वारा मंत्रोचार और विधीविधान से कथा वाचन शुरू किया।

जिसमें आज राजा परीक्षित के सिर पर बैठ कर कलयुग के आने की कथा सुनाई। इस अवसर पर सरपंच राकेश,विजय,सोहनलाल,अर्जुन पूर्व उपसरपंच, जय कुमार, रचना, सरोज, सुनीति,रामदेवी,कृष्णा,सावत्री सहित महिला मंडल सदस्य मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें- सरमथुरा कॉलेज के लिए आवंटित भूमि एवं अतिक्रमण की गई भूमि का किया निरीक्षण