दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का 23 फरवरी को होगा उद्घाटन

अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन 23 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की संभावना है। इसके अगले दिन यहां भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा।

मोटेरा के इस स्टेडियम को सरदार पटेल स्टेडियम नाम दिया गया है। उद्घाटन और टेस्ट मैच के दौरान स्टेडिमय में जगह-जगह सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम में 50 फीसदी लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। इस तरह मैच में 50 हजार दर्शकों की ही एंट्री रहेगी। वहीं, स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था भी तीन लेयर में होगी। पहले टिकट लेते समय चैकिंग होगी। इसके बाद स्टेडिमय में मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से चैकिंग होगी।

टेस्ट मैच से दौरान दर्शकों को मेन गेट यानी कि साबरमती नदी की तरफ से एंट्री दी जाएगी। जबकि क्रिकेट टीमें आसाराम आश्रम के पास बने गेट से एंट्री करेंगी। यह गेट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। इसके अलावा क्चष्टष्टढ्ढ के अधिकारियों और अन्य वीवीआईपी को भी इसी गेट से एंट्री दी जाएगी।