जयपुर में सैमसंग शोरूम में चोरी, 42 लाख का माल पार

सैमसंग शोरूम
सैमसंग शोरूम

जयपुर | राजधानी जयपुर के महावीर नगर स्थित सैमसंग शोरूम में बुधवार देर रात हुई लाखों की चोरी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। चोरी की यह घटना न केवल शातिर तरीके से अंजाम दी गई, बल्कि बदमाशों ने महज 15 मिनट में 42 लाख की संपत्ति पार कर ली। बजाज नगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में चद्दर की आड़ में शटर को उठाया, पतले बदन वाले साथी को अंदर घुसाया, अलार्म सिस्टम बंद करवाया और फिर मोबाइल फोन व नकद समेत माल समेटकर फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार तड़के करीब 4:54 बजे की है। CCTV फुटेज में 6 बदमाश एक ग्रुप में शोरूम के बाहर घूमते दिखे। कुछ देर रैकी करने के बाद वे शटर के पास रुके। एक बदमाश ने सड़क की तरफ बड़ी चद्दर फैलाकर बाकी साथियों को छिपाया। फिर शटर को बीच से खींचकर थोड़ा ऊपर उठाया गया और एक दुबला-पतला युवक भीतर घुस गया। यह युवक सीधे जाकर शोरूम का अलार्म सिस्टम बंद करता है। अलार्म साउंड न होने से पूरी चोरी चुपचाप अंजाम दी जा सकी।

अंदर घुसते ही बदमाश ने शोरूम में रखे लॉकर्स को टारगेट किया। इन लॉकर्स में सैमसंग ब्रांड के लेटेस्ट और महंगे मोबाइल फोन्स रखे थे। अनुमानित कीमत करीब 41 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा कैश काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें रखे 1.40 लाख रुपये भी पार कर लिए गए।

वारदात को अंजाम देने के बाद भीतर गया बदमाश मोबाइल और नकदी के साथ वापस उसी रास्ते से बाहर आया। चद्दर की ओट में साथी शटर उठाकर उसे बाहर निकालते हैं और सभी मौके से फरार हो जाते हैं।

गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे जब शोरूम स्टाफ पहुंचा तो शटर कुछ जगह से झूलता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर स्टाफ ने लॉक खोला तो पाया कि शोरूम का अंदरूनी शीशा टूटा हुआ है। भीतर रखे मोबाइल गायब थे और कैश काउंटर खाली पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।