मंत्री तो बहुत है, लोग मेरे पास सीएम का फोटो लगा अखबार लेकर आते हैं, क्योंकि मेरे दरवाजे खुले रहते हैं : खाचरियावास

चित्तौडग़ढ़। नए प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने यहां अपनी पहली सरकारी बैठक में अधिकारियों को आमजन के लिए सजग व संवदेनशील रहने का पाठ पढ़ाया। साथ में सियासी बोल से भी नहीं चूके। कहा कि कई नेता भगवान राम व रामराज्य के सिर्फ नारे लगाते है। कांग्रेस नारे नहीं लगाती बल्कि रामराज्य लाती है।

खाचरियावास ने गहलोत सरकार के विकास व जनकल्याणकारी सोच को राम राज्य की परिकल्पना बताते हुए यह बात कही। कलेक्ट्रेट हॉल में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि केबिनेट खासकर खुद सीएम ने जो निर्णय ले लिया। अधिकारी उसका लाभ आमजन को देने में अपना दिमाग नहीं लगाएं। सीएम गहलोत के फोटो लगे सरकारी योजनाओं व निर्देश के विज्ञापन अपने आफिस में चिपका दे।

खाचरियावास ये भी बोले कि मंत्री तो बहुत है पर लोग सीएम का फोटो लगे विज्ञापन की कटिंग लेकर मेरे पास ज्यादा आते हैं। क्योंकि मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व खुद सीएम गहलोत ने खाचरियावास के लिए कहा था कि उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।

उन्होंंने चित्तौड़ यूआईटी द्वारा प्रशासन शहर के संग में पट्टों का 98 प्रतिशत लक्ष्य अर्जन सहित जिले में योजनाओं की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि हर विभाग अभियान को इसी तरह ले। कोई भी व्यक्ति कोई भी पीडा लेकर आएं, उसे कभी टूटता हुआ जवाब नहीं मिलना चाहिए। कुर्सी का घमंड नहीं करे। विधायक, मंत्री व मुख्यमंत्री जनता के प्रति जवाबदेही से पीछे नहीं हट सकते। अधिकारी इसमें सहयोगी बने।

कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिले की स्थिति, राज्य स्तर पर लंबित प्रकरण और स्थानीय प्रयासों की जानकारी दी। एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत व प्रकाश चौधरी, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, एआईसीसी सदस्य आनंदीराम खटीक, प्रधान भैरूलाल जाट,सीईओ दाताराम आदि भी उपस्थित थे।

चित्तौडग़ढ़. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के चित्तौड़ आगमन पर सेंती स्थित राजीव गांधी पार्क के बाहर एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया,पूर्व पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी सहित नगर परिषद पार्षद, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर प्रतिक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उक्त जानकारी प्रवक्ता राजेश कुमार सोनी ने दी है।

यह भी पढ़ें-प्रभारी मंत्री भाटी का क्षत्रिय समाजजनों एवीएनएल श्रमिक संघ ने किया स्वागत