छोटी दिवाली पर भी जमकर खरीदारी हुई बाजार में दूसरे दिन भी वाहनों की नो एंट्री

चूरू। दीपावली की खरीदारी छोटी दीपावली को बुधवार को भी हुई। सुबह 9 से शाम 7 बजे तक सुभाष चौक से गढ़ चौराहा और रामगढिय़ा दरवाजे तक लोगों की भीड़ को देखते हुए नो-एंट्री जोन रहा। सुभाष चौक से घंटाघर तक बाजार में पैदल चल रहे खरीदारों को आगे बढऩे के लिए रूक-रूककर चलना पड़ा। इस बार फुटकर दुकानदार भी सड़क पर ठेलों व नीचे बैठकर सामान बेचने में मशगूल रही।

ेग्राहकों की भीड़ को देखकर दूसरे दिन बुधवार को उन्हें फुर्सत नहीं मिली। मिठाई, कैलेंडर, पटाखों, बर्तन, रेडीमेड कपड़ों एवं इलेक्ट्रो निक सामान की दुकान पर भीड़ रही। बुधवार को छोटी दीपावली मनाई गई। घरों में सात दीपक जलाकर पूजन किया गया। बच्चों व युवाकों के अलावा महिलाओं ने आतिशबाजी की।

1825 दुपहिया वाहनों की बिक्री – महालक्ष्मी मोटर्स के धनतेरस देर रात तक जिले में 1825 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई। एमडी अभिषेक बुढानिया ने बताया कि खरीदारी का क्रम मंगलवार को देर रात तक जारी रहा। सुजानगढ़ 7 धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली पर बुधवार को बाजारों में रौनक रही।

सुबह से देर शाम तक लोगों ने खूब खरीदारी की। देवउठनी एकादशी को लेकर भी लोगों ने शादियों को लेकर ज्वैलरी, फर्नीचर सहित अनेक वस्तुओं की बुकिंग करवाई। मुख्य बाजारों में दीपावली को लेकर खाद्य सामग्री, मिठाई व कपड़ों की दुकानों पर अच्छी ग्राहकी रही। तारानगर. दीपोत्सव के तहत बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही। बाजारों में जगह-जगह दुकानदारों ने भी आकर्षक सजावट कर ग्राहकों को खरीदारी के लिए लुभाया।

यह भी पढ़ें-राठौड़ ने मंडावेवाला ट्रस्ट की ओर गोद ली गई बेटियों को घर बुला भोजन परोसा, उपहार दिए