एसआई भर्ती परीक्षा रद्द को लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन : हनुमान बेनीवाल

There will be a big movement regarding the cancellation of SI recruitment exam: Hanuman Beniwal
Hanuman Beniwal

जयपुर। नागौर के सांसद और रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने हुंकार भरते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी है। एसआई भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर रालोपा अब बड़ा आंदोलन करेगी। बेनीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपनी आगे की रणनीति बताई।

बड़े स्तर पर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के प्रमाण मिलने और कई लोगों की गिरफ्तारियां होने तथा एसओजी द्वारा भर्ती रद्द करने की सिफारिश करने के बावजूद सरकार खामोश है।

चूंकि लोकतंत्र में संवैधानिक रूप से अपने हक की बात उठाना प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है परन्तु मंगलवार की रात को एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर पुलिस ने आंदोलित छात्रों के साथ जो बर्ताव किया, साथ ही पुलिस ने रात्रि में 12 बजे एक छात्रा को जबरन उसके घर से उठाकर हिरासत में लिया उससे यह स्पष्ट है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है।