जोधपुर में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, वायुसेना ने संभाला मोर्चा

दो खाली टैंकर जोधपुर से जामनगर एयरलिफ्ट करके सड़क मार्ग से लिक्विड ऑक्सीजन से भरकर लाए जाएंगे

जोधपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब भारतीय वायु सेना ने मार्चा संभाल लिया है। राजस्थान के जोधपुर में ऑक्सीजन संकट बढऩे से पहले ही वायुसेना ने अपने स्तर पर प्रयास तेज कर दिये हैं। जोधपुर से एयरफोर्स की सबसे बड़ी एयर कार्गो सी 17 ग्लोबमास्टर विमान द्वारा दो खाली टैंकरों (16-16 टन की क्षमता वाले) को जामनगर के लिए रवाना किया गया। जामनगर से लिक्विड ऑक्सीजन भरकर ये दोनों टैंकर सड़क मार्ग से जोधपुर लाए जाएंगे। देश में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद केन्द्र सरकार ने एयरफोर्स की मदद लेनी शुरू कर दी है।

जामनगर से जोधपुर को ऑक्सीजन का कोटा आवंटित हो गया है। दोनों शहरों के बीच दूरी तय होने में दो दिन लग सकते हैं। ऐसे में खाली टैंकर एयरलिफ्ट किए गए हैं। गौरतलब है कि जामनगर पहुंचते ही इनमें लिक्विड ऑक्सीजन भर हाथों हाथ वापस जोधपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना किया जाएगा। लिक्विड ऑक्सीजन से भरे टैंकरों को हवाई जहाज से नहीं लाया जा सकता है। ऊंचाई पर दबाव बढऩे के साथ इसमें आग लगने का खतरा रहता है। ऐसे में सिर्फ खाली टैंकरों का ही परिवहन किया जा रहा है।