आज और कल जयपुर समेत अजमेर और टोंक में नहीं होगी बीसलपुर बांध से पानी की सप्लाई

अगर आपने घर में पानी का इंतजाम नहीं किया हैं तो यह आपके लिए काम की खबर हैं, क्योंकि बीसलपुर बांध से तीन जिलों के लिए पानी की सप्लाई दो दिनों के लिए नहीं होगी। पानी की सप्लाई बंद होने से 90 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ेगा।

जयपुर, अजमेर व टोंक में दो दिनों के लिए पानी की सप्लाई रोक दी गई है। तीन दिन पहले आए तूफान के कारण तीन टॉवर गिर गए थे। सूरजपुरा से इंटेक के बीच में क्षतिग्रस्त बिजली की एचटी लाइनों के टॉवरों की मरम्मत की जाएगी। सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि 17 मई से बीसलपुर बांध से दो दिनों तक जयपुर, टोंक व अजमेर जिले में पानी की सप्लाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सूरजपुरा से इंटेक के बीच में क्षतिग्रस्त हुए बिजली की एचटी लाइनों के टॉवरों को ठीक कराया जाएगा।

टॉवरों को ठीक करने का कार्य सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शटडाउन के कारण 17 मई की शाम को जयपुर की सप्लाई प्रभावित होगी। 18 मई को सुबह की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें-केदारनाथ के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद खोले गये