बरसात के मौसम में इन कपड़ों से मिलेगा खास आराम

बरसात के मौसम

सूती कपड़े पहनेंगे तो नहीं सताएगा बीमारी का डर

कपड़े किसी भी इंसान के व्यक्तित्व को दर्शाने का काम करते हैं, इसलिए उनका चयन काफी सोच समझकर किया जाना चाहिए। कपड़ों को आमतौर पर समारोह या आयोजन के मुताबिक चयनित किया जाता है, लेकिन मौसम का भी इन पर काफी फर्क पड़ता है, जैसे ठंड में पतले कपड़े पहनने से परहेज किया जाता है और गर्मी में मोटे और गर्मी पैदा करने वाले कपड़े नहीं पहने जाते। ठीक ऐसा ही हमें बरसात के दिनों में भी करना चाहिए, आइए जानते हैं बारिश के दिनों में कपड़ों का चयन करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

बारिश के दिनों में कॉटन के कपड़ों का चुनाव बेहतर हो सकता है, दरअसल, बरसात के समय मौसम में नमी ज्यादा होती है, सूती कपड़े नमी सोखते हैं, इन्हें पहनने के बाद हल्की-फुल्की बारिश में भीगने से भी समस्या नहीं होती।


बरसात के मौसम में नाइलॉन फ्रेब्रिक आरामदायक साबित हो सकता है। यह गर्मी पैदा करता है और पानी को ज्यादा देर तक टिकने भी नहीं देता, ये सूखता भी बहुत जल्दी है, इसलिए बारिश के मौसम में नाइलॉन एक अच्छा विकल्प हो सकता है, हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये कपड़े एकदम फिट न हों।
शिफॉन या जार्जेट के कपड़े भीगने पर आसानी से सूख जाते हैं, हालांकि इन कपड़ों के भीगने या उन पर नमी लगने पर ये जल्दी ही पारदर्शी हो जाते हैं, इसलिए इनका उपयोग सोच समझकर करना चाहिए।
दूसरे मौसमों में भले ही चटख रंग के कपड़े पहनने से परहेज किया जाता हो, लेकिन बारिश में इन्हें काफी पसंद किया जाता है, बरसात में मजेंटा, लाइट ग्रीन, लेमन येलो, रेड या पिंक के अलावा कई ब्राइट कलर्स के कपड़े पहने जा सकते हैं। फ्लोरल प्रिंट भी बारिश के मौसम में काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि बारिश हरियाली का मौसम होता है, ऐसे में हर किसी को रंगीन अंदाज भाने लगता है।

यह भी पढ़ें : अच्छी सेहत का राज है अंकुरित अनाज