Nissan Magnite के सबसे सस्ते 4 बेस वैरियंट में मिलते हैं ये फीचर

निसान इंडिया ने भारत में अपनी चार मीटर से छोटी Nissan Magnite एसयूवी को चार वैरियंट्स XE, XL, XV और XV प्रीमियम में लॉन्च किया है। XE इसका बेस वैरियंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 31 दिसंबर तक खास ऑफर के तहत 4.99 लाख रुपये है, जो मारुति स्विफ्ट की कीमतों से भी कम है। बेस वैरियंट की इतनी कम कीमत से बाकी कंपनियों के मॉडल्स किआ सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन को कड़ी चुनौती मिल रही है।

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अभी तक सबसे कम कीमत किआ सोनेट के बेस वैरियंट 6.71 लाख रुपये की थी, लेकिन निसान मैगनाइट उससे भी 1.72 लाख रुपये तक सस्ती है। वहीं प्रीमियम हैचबैक जैसे मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.19 रुपये से शुरू होती है। मैगनाइट के बेस वैरियंट XE के एक्सटीरियर में हेलोजन हैंडलैंप, क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल और बंपर, स्पिल्ट टेल लैप्स, 50 किग्रा तक का वजन सह सकने वाली स्पोर्टी रूफ रेल्स, ब्लैक फिनिश ORVMs और डोर हैंडल्स, फेंडर्स पर साइड टर्न इंडीकेटर्स, फ्रंट, रिअर और बैक में टिंटेड ग्लासेज के साथ पिछले हिस्से में ब्लैक मॉल्डिंग का फीचर मिलता है। इसके अलावा मैगनाइट में हब कैप के साथ 16-इंच के स्टील व्हील्स, शॉर्ट रॉड रूफ एंटीना, एलईडी हाई माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ रिअर स्पॉयलर, दरवाजों के निचले हिस्से पर ब्लैक मॉल्डिंग मिलती है। वहीं फ्रंट फेंडर्स और रिअर व्हील आर्क ब्लैक क्लैडिंग के साथ आते हैं।

  • निसान मैगनाइट के तीन वैरियंट XE, XL, XV में हल्के ग्रे रंग की फिनिश के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जबकि टॉप वैरियंट में यह काले रंग का है। बेस वैरियंट में काले रंग के डोर हैंडल्स मिलते हैं। जबकि XL, XV और XV प्रीमियम में सिल्वर फिनिश के सात आते हैं। पार्किंग ब्रेक कोम फिनिश के साथ आते हैं। साथ ही हेक्सागोनल एसी वेंट्स मिलते हैं। स्टीयरिंग व्हील्स, एसी वेंट्स और एसी कंट्रोल्स पर प्रीमियम सिल्वर फिनिश मिलती है।     
  • डुअल टोन स्पोर्टी सीट फैब्रिक
  • एडजस्टेबल आर्म रेस्ट फ्रंट और रिअर
  • 10 लीटर ग्लोवबॉक्स
  • डीफॉगर के साथ स्टैंडर्ड रिअर वाइपर
  • टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग

निसान मैगनाइट के सभी वैरियंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ड्राइवर-पैंसेजर के लिए प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट्स, एंटी रोल बॉर, रिअर पार्किंग सेंसर्स, चाइल्ड लॉक के साथ इमोबिलाइजर्स के अलावा हैवी ब्रेकिंग पर ऑटोमैटिक वार्निंग हैजार्ड, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ एबीएस और ईबीडी का फीचर मिलता है। फ्रंट में ड़िस्क ब्रेक और रिअर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

वहीं बेस से ऊपर के वैरियंट्स में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ड्राइवर साइड में सेंट्रल डोर लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक, इंपेक्ट सेंसिंग अनलॉक, प्रोजेक्शन के साथ रिअर कैमरा का फीचर मिलता है। वहीं टर्बो वैरियंट में व्हीकल डाइनेमिक कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट का फीचर मिलता है। वहीं टॉप XV प्रीमियम वैरियंट में अराउंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर और i-Key हैंड्स फ्री सिस्टम मिलता है।

बेस वैरियंट में 1.0 लीटर B4D इंजन मिलता है, जो 6250 आरपीएम पर 70 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएमं पर 69 एनएम का टॉर्क देता है। यही इंजन रेनो ट्राइबर में भी आता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 1.0-litre B4D इंजन के साथ यह 18.75 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।