दिगम्बर जैन मंदिर पाश्र्वनाथ में 500 साल पुरानी 30 मूर्तियां ले गए चोर

जयपुर में घाट की गुणी इलाके में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पाश्र्वनाथ (बोहरा जी) में चोरी की बड़ी वारदात हुई। यहां चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर रविवार को देर रात अंदर घुसकर 30 मूर्तियों सहित कई अन्य कीमती सामान चुराया। चोरी हुई मूर्तियां करीब 500 साल पुरानी बताई जा रही है। यह सभी अष्टधातु और पाषाण से बनी हुई थी।

चोरों ने मंदिर के पुजारी के कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी। इसके अलावा, मंदिर में ही रह रहीं आर्यिका सुविश्वास मति माताजी के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया। आर्यिका श्री सोमवार अल सुबह जागी।

उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। तब पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद उन्होंने पुजारी को आवाज दी। पुजारी ने उठकर देखा तो उसके कमरे के भी कुंदी लगी हुई थी। इसके बाद पुजारी गेट तोड़कर बाहर निकला। बाहर आकर उसने देखा कि मंदिर परिसर में सभी ताले टूटे थे। इसके बाद मंदिर कमेटी को वारदात की सूचना दी।

यह भी पढ़ें-महंत हीरादास महाराज श्री बाला जी सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत