आखिर कब आएगी तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले की तारीख, जानिए !

rajasthan 3rd Grade Teacher-transfer
rajasthan 3rd Grade Teacher-transfer

तृतीय श्रेणी के करीब पौने दो लाख शिक्षक है राज्य में कार्यरत, इनमें 85 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों ने दे रखी तबादलों की अर्जी, आवेदन अभी ठंडे बस्ते में

जयपुर ।  राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापकों को तबादले के लिए और इंतजार करना होगा ।  जी हां एक दशक से तबादला पॉलिसी और प्रतिबंधित जिलों से तबादले की चाहत रखने वाले गुरुजी को सरकार और इंतजार करवाएगी ।  पहले सरकार स्पष्ठ कर चुकी है कि मौजूदा समय में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले बिना तबादला पॉलिसी के नही किए जाएंगे और अब शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार तबादला पॉलिसी में सरकार ने कमिया गिनाई है और अन्य राज्यों से तबादला पॉलिसी स्टडी करवाकर नई पॉलिसी का खाका तैयार करने को कहा है । 

rajasthan 3rd Grade Teacher transfer

तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले के लिए करना होगा और इंतजार

राजस्थान की सरकार ने लंबे समय से तबादला पॉलिसी और तबादलों का इंतजार का समय और बढा दिया है ।  यानि फिलहाल तबादलों के लिए इंतजार और करना होगा ।  शिक्षा विभाग में कार्यरत लाखों शिक्षकों को तबादला पॉलिसी और और इंतजार करना होगा । हालांकि पॉलिसी तैयार है लेकिन सरकार को पॉलिसी में अभी भी कमियां दिख रही है। वो बात अलग है कि यही तबादला पॉलिसी पहले बीजेपी की सरकार ला रही थी और सर पर चुनाव आ गए । फिर राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई ।  मगर चार साल पुरे करने जा रही राजस्थान की कांग्रेस सरकार भी शिक्षकों की तबादला पॉलिसी तैयार नही कर पाई है लेकिन सरकार ने राज्यसभा चुनाव में आई सियासी प्रेशर के बाद तबादलों से बैन हटा दिया मगर राज्य के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर अभी भी बैन बरकार है । 

rajasthan 3rd Grade Teacher transfer

फिलहाल नही आ रही पॉलिसी और ना होंगे तबादले जानिए क्या है कारण

सरकार ने पहले ऑनलाइन तबादलों के आवेदन लिए फिर कहा पॉलिसी आ रही है लेकिन पॉलिसी नही आई और तबादले फिर अटक गए है ।  हालांकि शिक्षा विभाग में सभी तरह के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों शिक्षकों के तबादले हो रहे है मगर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नही किए जा रहे है । 

तैयार हुई तबादला पॉलिसी में अभी और अध्ययन की जरुरत

शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने स्पष्ट किया कि फिलहाल तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले नही होंगे । कल्ला ने कहा कि तबादला पॉलिसी को अभी लागू नही कर सकते है बेहतर पॉलिसी बनाने के लिए अन्य राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन करवाया जा रहा है। 

कोई नियम बनाओ राहत दो लॉलीपाप नही चाहिए : शिक्षक नेता विपिन शर्मा

राज्य में सभी तरह के कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादलों के बीच में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों पर चल रहे बैन को लेकर शिक्षक नेता विपिन शर्मा का कहना है कि सरकार अगर तबादले की पॉलिसी लाने में असमर्थ है तो एक गाइडलाइन तय करके प्रतिबंधित जिलों में सालों से तैनात शिक्षक पारिवारिक कारणों, स्वास्थय कारण वाले शिक्षकों को राहत देते हुए उनके तबादले करने चाहिए ।  वही तबादले ना होने से परेशान प्रतिबंधित जिले जालोर में तैनात शिक्षक अरविंद बेनीवाल का कहना है कि सरकार पॉलिसी के नाम पर हर बार लॉलीपॉप दे देती है….बेनीवाल ने सरकार को चेलेंज दिया कि सरकार की पॉलिसी को लेकर मंशा साफ है तो 5 शिक्षक बैठा लो तीन दिन में निति तैयार कर देंगे । 

एक दशकों से पॉलिसी इन प्रोसेस

एक दशकों से पॉलिसी इन प्रोसेस में अटके शिक्षा विभाग के शिक्षकों में एक आस जगी थी कि राज्य की गहलोत सरकार जल्द ही तबादला पॉलिसी लागू करने जा रही है । मगर तबादला पॉलिसी एक बार फिर से अटक गई है और अब यह तबादला पॉलिसी कब लागू होगी ।  इसका इंतजार फिलहाल समाप्त होता हुआ नजर नही आ रहा है ।  लेकिन तबादले ना होने से तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के अरमानो में फिर से एक बार पानी फिर गया है ।