विवाह में आ रही अड़चन दूर करेगा ये मंत्र, झटपट मिलेगी सुंदर कन्या

विवाह में अड़चन
विवाह में अड़चन

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनकी संतान की शादी समय से हो जाए, लेकिन यह सौभाग्य सभी के साथ नहीं होता है। कुछ लोगों विवाह में चाहे-अनचाहे अड़चने आती हैं या फिर शादी तय होकर भी टूट जाती है। यदि आपकी या फिर आपके घर के किसी सदस्य की यही पीड़ा है और उम्र बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका विवाह नहीं हो पाया है तो विवाह में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने और शीघ्र विवाह के योग बनाने वाले इन सरल और प्रभावी उपायों को एक बार अवश्य करना चाहिए। इन ज्योतिष उपायों को करने पर चमत्कारिक रूप से ही चट मंगनी और पट शादी होती है। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो शीघ्र शादी के लिए मंगलवार के दिन पूजा के समय मंगल कवच का अवश्य पाठ करें। मंगल कवच के पाठ से शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं।

मंगल ग्रह कवच

मंगल ग्रह कवच
मंगल ग्रह कवच

अथ मंगल कवच

अस्य श्री मंगलकवचस्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषि: ।

अनुष्टुप् छन्द: । अङ्गारको देवता ।

भौम पीडापरिहारार्थं जपे विनियोग:।

रक्तांबरो रक्तवपु: किरीटी चतुर्भुजो मेषगमो गदाभृत् ।

धरासुत: शक्तिधरश्च शूली सदा ममस्याद्वरद: प्रशांत: ॥ 1 ॥

अंगारक: शिरो रक्षेन्मुखं वै धरणीसुत:

श्रवौ रक्तांबर: पातु नेत्रे मे रक्तलोचन: ॥ 2 ॥

नासां शक्तिधर: पातु मुखं मे रक्तलोचन: ।

भुजौ मे रक्तमाली च हस्तौ शक्तिधरस्तथा ॥ 3 ॥

वक्ष: पातु वरांगश्च हृदयं पातु लोहित:।

कटिं मे ग्रहराजश्च मुखं चैव धरासुत: ॥ 4 ॥

जानुजंघे कुज: पातु पादौ भक्तप्रिय: सदा ।

सर्वण्यन्यानि चांगानि रक्षेन्मे मेषवाहन: ॥ 5 ॥

मंगल ग्रह कवच
मंगल ग्रह कवच

या इदं कवचं दिव्यं सर्वशत्रु निवारणम् ।

भूतप्रेतपिशाचानां नाशनं सर्व सिद्धिदम् ॥ 6 ॥

सर्वरोगहरं चैव सर्वसंपत्प्रदं शुभम् ।

भुक्तिमुक्तिप्रदं नृणां सर्वसौभाग्यवर्धनम् ॥

रोगबंधविमोक्षं च सत्यमेतन्न संशय: ॥ 7 ॥

॥ इति श्रीमार्कण्डेयपुराणे मंगलकवचं संपूर्णं ॥

यह भी पढ़ें : टीवी डिबेट में पिटने वाले शोएब जमई का रहा है विवादों से नाता