यह तरीका बचाएगा आपकी गाड़ी का तेल

गाड़ी का तेल बचाने का तरीका
गाड़ी का तेल बचाने का तरीका

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आजकल हर कोई यही चाहता है कि उसकी कार कम से कम तेल पिए, लेकिन कार तेल ज्यादा पीती है, तो इसके लिए भी हम ही जिम्मेदार हैं। हम अक्सर अपनी कार का खयाल रखना भूल जाते हैं, जिसका सबसे पहले असर कार के माइलेज पर पड़ता है। माइलेज बढ़ाना कोई बहुत मुश्किल नहीं है, इसके लिए आपको बस छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखना होता है।

समय पर सर्विसिंग कराएं

समय पर सर्विसिंग कराएं
समय पर सर्विसिंग कराएं

बहुत से लोग समय पर अपने गाडिय़ों की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं, जिसके कारण गाड़ी में कई अन्य समस्या तो आती ही हैं साथ ही साथ गाड़ी तेल अधिक पीने लगती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि सही समय पर गाड़ी की सर्विसिंग करवानी चाहिए, ताकि आप पैसे की बचत कर सकें।

सही रास्ता चुनें

सही रास्ता चुनें
सही रास्ता चुनें

कहीं भी जाने से पहले आप उस रास्ते के बारे में पहले से ही पता कर लें, ताकि आप वहां तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट रास्ते से भी जा सकते हैं या फिर कई बार ऐसा होता है कि जो शॉर्टकट रास्ता होता है वह बहुत ही ज्यादा उबड़ खाबड़ होता है और जो लॉन्ग रूट होता है, वह बिल्कुल स्मूथ होता है। ऐसी स्थिति में आपको यह तय करने की जरूरत है कि आपको कौन से रूट से अपने मंजिल तक पहुंचना चाहिए, जिससे आपकी समय की बचत तो हो ही साथ ही साथ आपकी तेल की खपत भी कम हो।

टायर प्रेशर

नियमित रूप से अपनी गाड़ी के टायर प्रेशर को चेक करते रहें, क्योंकि टायर प्रेशर का सीधा प्रभाव गाड़ी के माइलेज पर पड़ता है और अगर आप नियमित रूप से उसमें एयर प्रेशर चेक करवाते हैं तो आपकी गाड़ी माइलेज अधिक देगी और इससे आपकी तेल की भी बचत हो सकेगी।

सिग्नल पर बंद कर दें अपनी कार

ट्रैफिक सिग्नल पर अगर रेड लाइट शो कर रहा है तो आपको फौरन इंजन बंद करने की जरूरत है। इससे भी तेल की अच्छी खासी बचत हो जाती है।

यह भी पढ़ें : कोल्ड कॉफी न बन जाए कोल्ड वॉर, गर्मी से राहत की जगह न कर दे नुकसान