बचपन में अक्सर बच्चे मिट्टी के साथ खेलते हैं और खेलते-खेलते उसे खा भी लेते हैं, हालांकि बाद में बच्चों को बड़ों से डांट भी पड़ती है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति 28 सालों से सिर्फ मिट्टी खाकर ही अपनी जिंदगी जी रहा हो।
यकीनन इसके जवाब में आप ना ही कहेंगे लेकिन हम आपको एक ऐसे आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीते 28 सालों से सिर्फ मिट्टी खाकर ही जिंदा है। हम जिस आदमी की बात कर रहे है उसका नाम हंसराज है. हंसराज का दावा है कि वो बीते 28 सालों से मिट्टी खा रहा हैं।
हंसराज का कहना है कि मिट्टी ही उनका भोजन है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि वो बचपन से ही मिट्टी खा रहे है और उन्हें आज तक कोई समस्या नहीं हुई है। हंसराज के इस तरह से मिट्टी खाने के कारण लोग उन्हें सैंड मैन भी बुलाने लगे है।
डॉक्टरों का कहना हैं कि हंसराज पीका नाम की बीमारी से ग्रसित हैं, और ये उसके शरीर की मांग है कि वो बालू और मिट्टी खाए। डॉक्टरों का कहना हैं कि हंसराज का शरीर अब इसका आदी हो चुका है। हालांकि डॉक्टरों ने हंसराज को इस बारे में चेतावनी भी ही है कि अगर उन्होंने इसे खाना बंद नहीं किया तो उन्हें गंभीर स्वास्थ्यगत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।