पांचवीं बेस्ट ओपनर हॉलीवुड फिल्म बनी थॉर 4

आ गए कलेक्शन के अंतिम आंकड़े

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की 29वीं फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडरÓ ने गुरुवार को सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया। फिल्म के हिंदी संस्करण को खासतौर से उत्तर भारत में बड़ी कामयाबी मिली है। फिल्म की ओपनिंग एमसीयू की पिछली ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ मल्टीवर्सÓ जितनी तो नहीं रही है, लेकिन गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन अभी रविवार तक और बढऩे की उम्मीद की जा रही है। फिल्म की पहले दिन की कमाई देश में अब तक रिलीज हुई तमाम हॉलीवुड फिल्मों में पांचवें नंबर पर रही है। फिल्म के शुक्रवार के शोज को लेकर दर्शकों में खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

ओपनिंग में एडवांस का डबल

भारत में रिलीज हुई एमसीयू की पिछली यानी 28वीं फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ मल्टीवर्सÓ ने देश में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया। भारत में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के प्रशंसकों की संख्या 2008 में रिलीज हुई पहली एमसीयू फिल्म ‘आयरमैनÓ के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस सीरीज की 28 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडरÓ इस श्रृंखला की 29वीं फिल्म है। इन फिल्मों में अब बीच बीच में रिलीज हो रहीं वेब सीरीज की कहानियां भी जुडऩे से इनके लेखकों को और निर्देशकों को नए नए प्रयोग भी करने की आजादी मिल रही है। फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडरÓ ने बुधवार की शाम तक एडवांस बुकिंग में ही 10 करोड़ रुपए कमा लिए थे और रिलीज के दिन इसने इसे भी डबल से ज्यादा कर दिया है। फिल्म की पहले दिन की टिकट बिक्री के जो अंतिम आंकड़े आए हैं, उसके मुताबिक टिकटों की बिक्री से फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपए का कुल (ग्रॉस) कलेक्शन किया।

पहले दिन की इतनी रही कमाई

मार्वल स्टूडियोज को भारतीय दर्शकों में अपनी फिल्मों की लोकप्रियता का अंदाजा अब से करीब चार साल पहले ठीक से लगना शुरू हुआ जब एमसीयू की फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉरÓ दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई। इसके बाद फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेमÓ में ये संख्या करीब पौने तीन हजार हुई और बीते साल रिलीज हुई ‘स्पाइडरमैन नो वे होमÓ एमसीयू की ऐसी पहली फिल्म रही जिसे तीन हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया गया। ये फिल्म 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इस साल रिलीज हुई एमसीयू की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ मैडनेसÓ को करीब ढाई हजार स्क्रीन्स मिले थे और अब फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडरÓ करीब 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म के शुक्रवार की दोपहर मिले अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 24 करोड़ रुपए का कुल और 18.60 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन पहले दिन किया है।

यह भी पढ़ें : बाप रे बाप के बाद अब फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग में बिजी हुए विक्रांत