
वाशिंगटन/एजेंसी। अमेरिका ने पाकिस्तान के संबंध में एक चेतावनी परामर्श जारी किया है। परामर्श में सभी अमेरिकी निजी, व्यावसायिक और सरकारी एयरलाइन कंपनियों और विमानों के पायलटों को चेताया है कि वे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने बचे।
आशंका जताई गई है कि पाकिस्तान में सक्रिय चरमपंथी और आतंकी समूह अमेरिकी विमानों को निशाना बना सकते हैं। अमेरिका के विमानन नियामक (एफएए) ने विमानन कंपनियों और उनके चालकों के लिए परामर्श जारी की है। यह परामर्श एक जनवरी, 2021 तक के लिए वैध रहेगा। आधिकारिक परामर्श में कहा गया है कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों के कारण पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ानों को खतरा है।