बंद देशनोक मंदिर के बाहर धोक लगाई, फेरी निकाली

बीकानेर। देशनोक करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने बताया कि गुरुवार को दिन में 12 से 1 बजे के बीच देशनोक करणी माता मंदिर में घट स्थापना की गई। पौराणिक परंपरा के अनुसार मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में पूर्ण पारंपरिक व विधिपूर्वक घटस्थापना की गई। बारठ ने बताया कि इस बार भी नवरात्रा के दौरान कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। गौरतलब है कि प्रतिभा सम्मान, डिंगळ काव्य, कवि मनुज देपावत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम भी नहीं होंगे।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार 7 से 14 अक्टूबर पूर्णाहुति तक मंदिर दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। वही देश-प्रदेश सहित विश्वभर के करणी भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर प्रन्यास ने शारदीय नवरात्रा के सभी विशेष पूजन का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर दिखाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाहर भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

नोखा संवाददाता के अनुसार शारदीय नवरात्रि पर्व पर घट स्थापना के साथ ही गुरुवार को नो दिवसीय पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। नवरात्र को लेकर बाजार में सोमवार को चहल-पहल देखी गई। बाजार में पूजन-सामग्री नारियल, चुनरी, धपू-अगरबत्ती समेत महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री, फूलों की दुकानें सज गई हैं। रोड़ा रोड स्थित कालका माता मंदिर, जोरावरपुरा स्थित करनी माता मंदिर, गंगा गौशाला स्थित करनी माता मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित माता के मंदिरों के घट स्थापना हुई। कृष्ण मंदिर में नवाह्न परायण के पाठ आयोजन किया गया। वहीं कई घरों में भी घट स्थापना की गई।

यह भी पढ़े-होलानी कन्सल्टेंट प्रा. लि. मर्चेंट बैंकर कम्पनी ने पूँजी बाज़ार में जयपुर को ख्याति दिलाई