फ्रांस से आज तीन राफेल फाइटर जेट भारत आएंगे, यूएई की मदद से इसमें एयर-टु-एयर री-फ्यूलिंग होगी

इंडियन एयरफोर्स की ताकत में और इजाफा होने वाला है। आज शाम फ्रांस से तीन राफेल फाइटर जेट और भारत आ रहे हैं। ये गुजरात में लैंड होंगे। फ्रांस से निकलने के बाद यूएई की मदद से इसमें एयर-टु-एयर री-फ्यूलिंग भी होगी।

भारत में राफेल की संख्या अब बढ़कर 14 हो जाएगी। अब तक 11 राफेल फ्रांस से आ चुके हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 7 और राफेल आ सकते हैं। इसके अलावा राफेल का ट्रेनर वर्जन भी भारत आएगा।

तीनों नए राफेल की तैनाती अंबाला में होगी। यहां पर तैनाती से पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सकेगा। दिलचस्प बात ये भी है कि अंबाला एयरबेस चीन की सीमा से भी 200 किमी की दूरी पर है। अंबाला में 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज राफेल की पहली स्क्वाड्रन होगी।

राफेल फाइटर जेट्स मीटियर और स्काल्प जैसी मिसाइलों से भी लैस है। मीटियर विजुअल रेंज के पार भी अपना टारगेट हिट करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल है। उसे अपनी इसी खासियत के लिए दुनिया में जाना जाता है। मीटियर की रेंज 150 किमी है। स्काल्प डीप रेंज में टारगेट हिट कर सकती है। स्काल्प करीब 300 किलोमीटर तक अपने टारगेट पर सटीक निशाना लगाकर उसे तबाह कर सकती है।

यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट में पकड़ा गया 16 लाख रूपए का सोना, दुबई से फ्लाइट में तस्करी कर लाया जा रहा था