वीमेन स्टार्टअप फाउंडर्स को आगे लाने के लिए टाई राजस्थान की विशेष पहल

टाई राजस्थान के टाई वीमेन कार्यक्रम के विजेता फाउंडर्स, टाई मेंटर्स के द्वारा दी गई सलाह से अपने स्टार्टअप के लिए विकास की राह सुगम बना रहे हैं।

पिछले साल कार्यक्रम के लिए एक नवोदित स्टार्टअप के रूप में आवेदन करने से लेकर अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने और टाई मेंटर्स के मार्गदर्शन के माध्यम से निवेश प्राप्त करने तक, इन महिला संस्थापकों ने अपना भरपूर सामर्थ्य दिखाया है। पिछले एक साल में इन विजेताओं ने सम्मिलित रूप से विभिन्न स्रोतों से लगभग 4.5 करोड़ रुपये निवेश प्राप्त करने के अलावा भारत और यूके में कई पुरस्कार भी जीते हैं।

डॉ. सारिका गुप्ता, नेहा चौहान, प्रियंका गर्ग और डॉ. सूफिया खान टाई वीमेन के राजस्थान में पहले संस्करण की विजेता रही हैं। इन स्टार्टअप संस्थापकों ने दूसरे वर्ष में नए प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए टाई राजस्थान द्वारा आयोजित एक वर्चुअल चैट में टाई मेंटर्स के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।

टाई राजस्थान के मेंटरिंग प्रोग्राम्स की चेयरपर्सन शीनू झवर ने पैनल डिस्कशन को मॉडरेट करते हुए कहा कि टाई इकोसिस्टम के माध्यम से इतनी सारी महिला उद्यमियों को अपने स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाते हुए देखना वाकई उत्साहजनक है।

हमारे मेंटर्स के माध्यम से हमने पिछले साल टाई वीमेन कार्यक्रम के पहले समूह में राजस्थान की 40 से अधिक स्टार्टअप फाउंडर्स को मार्गदर्शन दिया, उनमें से कई ने अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाया है और अब वे अपने जैसे ही और वीमेन को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन जून के मध्य तक खुले हैं।

टाई राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. रवि मोदानी ने कहा कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना टाई का वैश्विक एजेंडा है। इसी सोच के साथ टाई वीमेन प्रोग्राम दुनिया भर में 40 से अधिक टाई चैप्टर्स में संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-युवा नेतृत्व में धरा शक्ति फाउंडेशन ने ग्रामीण राजस्थान में सूखा राशन वितरित किया