संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेंगे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

बारां। पंचायत राज चुनाव के तहत जिले के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के कड़े इंतजाम रहेंगे। जिला निर्वाचन विभाग ने रविवार को इस संबंध में बैठक की तथा ऐसे मतदान केन्द्रों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए पूर्व तैयारियों व सुरक्षा बंदोबस्त की रूपरेखा निर्धारित की।

मिनी सचिवालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र विजय ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। चुनाव के दौरान गड़बड़ी या शांति व्यवस्था को आघात पहुंचाने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपखंड मजिस्टेªट व पुलिस उपाधीक्षक संयुक्त रूप से संवेदशील मतदान केन्द्रों का प्राथमिकता से भ्रमण कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट लें तथा संयुक्त बैठक कर इस पर तदनुसार कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर बेरीकेटिंग की पुख्ता व्यवस्था हो तथा 200 मीटर के दायरे की प्रभावी तरीके से पालना सुनिश्चित हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिसबल पूरी तरह से सतर्क रहकर मुस्तैदी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें तथा अनुशासित तरीके से मतदान कराने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएं। चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करने वाले तत्वों के विरूद्ध पूरी सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी गांवों में पुलिस की मौजूदगी दर्ज हो। साथ ही मतदान से पूर्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ऐसे मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले मुद्दों की पहचान कर उनका समाधान करें तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित व उचित निर्णय लें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हथियारों को जमा कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से हो।

पंचायत समिति स्तर पर अधिकारी संयुक्त बैठक करें तथा आपस में सामंजस्य व समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृजमोहन बैरवा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने ग्राम पंचायतवार संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर चर्चा करते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनातगी को लेकर रूप रेखा निर्धारित की। बैठक में चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा, उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार व थानाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-विविध रंगी राजस्थानी महोत्सव “आडावळ”