आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : शाले मोहम्मद

shale mohammad

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सनावड़ा, घंटियाली, छह ढाणी, पोकरण सहित अन्य स्थानों पर जन सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है जहां संबंधित अधिकारी जन सुनवाई कर समय पर आमजन को राहत दे रहे  हैं।

गत 2 वर्ष में पोकरण में उपजिला अस्पताल, जिला परिवहन कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ट्रॉमासेंटर, भनियाणा में आवासीय विद्यालय, कॉलेज, आईटीआई, कृषि महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, नवीन पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, उप तहसील, कृषि मंडी, सड़कों का सुदृढ़ीकरण सहित अन्य विकास कार्य करवाए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर तथा सामाजिक सुरक्षा की अभिनव योजनायें लागू कर आमजन को राहत दी है। जनसुनवाई में पीएचईडी, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों से जुडी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।