तीरथ सिहं रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में पिछले 3-4 दिन से चल रही सियासी उठापटक के बाद बुधवार सुबह मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। एक दिन पहले इस्तीफ़ा देने वाले त्रिवेंद्र सिहं रावत ने ही इनके नाम की घोषणा की है।

आज शाम 4 बजे शपत लेने वाले तीरथ सिहं भारतीय जनता पाटी के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता है। 56 साल के रावत उत्तराखंड बीजेपी के प्रमुख भी रह चुके है साथ ही साथ वे पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद भी है।

वह फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है। उन्हें लोकसभा चूनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, धन सिंह बन सकते है अगले मुख्यमंत्री