तीर्थकर पारसनाथ कल्याणक पूजा अर्चना भक्ति भावना से शुरू

जोधपुर, पूजा अर्चना भक्ति भावना से पार्श्व प्रभु कल्याणक शुरू। पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन क्रिया भवन में 29को। समस्त जैन समुदाय द्वारा पार्श्व प्रभु कल्याणक आराधना पूजा अर्चना महिमा गुणगान भक्ति भावना से मनाया जा रहा है।

संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया जैन धर्म के 23वें तीर्थकर प्रकट प्रभावी पार्श्वनाथ जन्म व दीक्षा कल्याणक को लेकर पार्श्व प्रभु से जुड़े सभी जिनालयों व धार्मिक स्थानों पर बिराजित साधु साध्वी के सानिध्य में पार्श्व प्रभु पूजा अर्चना महिमा गुणगान आराधना के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है पार्श्व प्रभु जन्म कल्याणक पौष दशमी को लेकर नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में साध्वी दर्शनरेखाश्री के सानिध्य में वल्लभ महिला मंडल द्वारा 29को दोपहर 1:30 बजे से पारसनाथ पंचकल्याणक पूजन संगीतमय वातावरण के साथ किया जाएगा।

विनायकिया ने बताया पार्श्व प्रभु जन्म व दीक्षा कल्याणक की कड़ी में कपड़ा बाजार स्थित आदिनाथ गौलिया जैन मंदिर में आराधना लाभार्थी अमेरिका न्यूर्याक प्रवासी श्रावक कनकराज प्रभाबेन गौलिया परिवार द्धारा प्रातः 9बजे से पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन शांतिनाथ महिला मंडल द्वारा किया गया।

विनायकिया ने बताया गौलिया जैन मंदिर में 29 को प्रातः9:00 बजे से 108 अभिषेक युक्त अष्ट प्रकारी पूजन पार्श्वनाथ संगीत मंडल द्वारा 30 को 9:00 बजे से सताइस उवसगहर स्तोत्र द्वारा महा अभिषेक 31को तपस्वीयों के पारने प्रातः 9:00 बजे क्रिया भवन में आयोजित होंगे।

विनायकिया ने बताया पार्श्व प्रभु कल्याणक को लेकर पार्श्व प्रभु से जुड़े स्थानीीयआसपास क्षेत्र तथा देश विदेशों के जिनालयों व धार्मिक स्थलों पर बिराजित साधु साध्वी के सानिध्य में पंच दिवसीय पौष दशमी मेला तप जप आराधना प्रभु पूजा अर्चना भक्ति भावना के साथ कल्याणक महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनेगा ।

यह भी पढ़ें- नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, रोटरी क्बल पद्मिनी के शिविर में 150 रोगी लाभांवित