आज राजस्थान में कोरोना के 585 नए पॉजिटिव केस सामने आए

6 लोगों की मौत, सिर्फ 7 दिन में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 585 मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 182, जयपुर में 167, भीलवाड़ा में 42, अलवर में 41, कोटा में 40, चूरू में 30, बाड़मेर में 27, प्रतापगढ़ में 25, हनुमानगढ़ में 17, बारां में 11, जालौर में 2 पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 71194 पहुंच गया। वहीं, छह लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, अजमेर, सीकर और उदयपुर में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 961 पहुंच गया।

प्रदेश में यूं बढ़ा कोरोना

राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस सामने आया था। इसके 95 दिन बाद 5 जून को मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंची थी। फिर 30 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची। इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को 30 संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई। वहीं, अब महज 10 दिन में 30 जुलाई को मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई है। 9 दिन बाद 8 अगस्त को 50 हजार के पार पहुंच गई है। जो 16 अगस्त को 60 हजार के पार पहुंच गया। अब 7 दिन बाद 23 अगस्त को 70 हजार के पार पहुंच गया।

जोधपुर, जयपुर व अलवर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार पार

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 10669 (इनमें 47 ईरान से आए) केस संक्रमितों के हैं। इसके अलावा जयपुर में 8936 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6843 है। इसके अलावा अजमेर में 3668, भरतपुर में 3507,बांसवाड़ा में 433, बारां में 410, बाड़मेर में 2134, भीलवाड़ा में 1790, बीकानेर में 3793, बूंदी में 456, चित्तौडग़ढ़ में 733, चूरू में 847, दौसा में 468, धौलपुर में 2142, डूंगरपुर में 870, गंगानगर में 561, हनुमानगढ़ में 364, जैसलमेर में 314 का आंकड़ा पहुंच गया। इसी तरह, जालौर में 1320, झालावाड़ में 1127, झुंझूनूं में 921, करोली में 532, कोटा में 4250, नागौर में 2202, पाली में 3631, प्रतापगड़ में 381, राजसमंद में 1013, सवाईमाधोपुर में 419, सीकर में 2364, सिरोही में 1129, टोंक में 540 कोरोना संक्रमण केस आ चुके है।