आज रायपुर में इंडिया लेजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की होगी भिड़ंत

रायपुर का शहीर वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। पहली बार देश और दुनिया के मशहूर क्रिकेटर रायपुर के स्टेडियम में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। शुक्रवार की शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होगा।

ये पहली बार है कि सचिन रायपुर के स्टेडियम पर खेलेंगे। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट गु्रप यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है।

इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेटर्स शामिल होंगे। यह सभी उन देशों के एक्स क्रिकेटर्स हैं।

ये होंगे दोनों टीमों के खिलाड़ी

इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।

बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर।

यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका ने बावुमा को वनडे-टी20 और एल्गर को टेस्ट का नया कप्तान बनाया