आज राजस्थान रॉयल्स का हैदराबाद सनराइजर्स से सामना होगा

दुबई। आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। लगातार 4 मैच हार चुकी राजस्थान की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है। स्टोक्स यूएई में अपना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं। ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए एंड्र्यू टाई की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फॉर्म में दिख रही है। कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो रन बना रहे हैं और राशिद खान की गेंदबाजी में भी धार दिख रही है। ऐसे में हैदराबाद के पास राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में जगह बनाने का मौका होगा।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 5वें स्थान पर

पॉइंट्स टेबल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 5वें स्थान पर है। हैदराबाद ने सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। 6 पॉइंट्स के साथ वह 5वें स्थान पर है।

शुरुआती मुकाबले जीतने के बाद सभी मैच हारी राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स की सीजन में शुरुआत तो शानदार हुई थी, लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतरती नजर आई। रॉयल्स ने अपने पिछले चारों मुकाबले हारे हैं। 4 पॉइंट्स के साथ वह 7वें स्थान पर है। ऐसे में इस मैच में वह जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी।

हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी

हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करो?) हैं। वहीं, वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।