आज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस जोधपुर में

राजस्थान में कोरोना

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 234 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 57, अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालौर में 9, बाड़मेर में 8, कोटा में 5, गंगानगर में 3, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझुनू, सीकर और उदयपुर में 2-2, जैसलमेर और दूसरे राज्य से आए 1-1 संक्रमित मिले।
जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 20922 पहुंच गया। वहीं 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर और नागौर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 465 पहुंच गया।

इससे पहले सोमवार को कोरोना के 524 नए मामले सामने आए। इनमें पाली में 80, भरतपुर में 65, जालौर में 58, अलवर में 55, जयपुर में 47, अजमेर में 28, बीकानेर में 26, जोधपुर और बाड़मेर में 25-25, नागौर में 21, धौलपुर में 11, उदयपुर में 10 सिरोही, कोटा और झुंझुनू में 9-9, सीकर में 8, डूंगरपुर में 7, राजसमंद में 6, दौसा में 5, सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ में 4-4, करौली में 3, भीलवाड़ा में 2, टोंक में 1 संक्रमित मिले।
वहीं दूसरे राज्य से आए 5 लोग भी संक्रमित मिले। साथ ही बीएसएफ का 1 जवान भी संक्रमित मिला। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 2, जयपुर, नागौर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

4137 एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 9 लाख 20 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 20922 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 16320 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 15966 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 4137 एक्टिव केस ही बचे हैं।

अब तक 465 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 465 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 164 की मौत हुई।
इसके अलावा, जोधपुर में 60, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं भी निरस्त, बिना परीक्षा प्रमोट होंगे

प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने तकनीकी शिक्षा की भी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।
इस संबंंध में सोमवार को आदेश जारी हुए। इनमें कहा गया है कि तकनीकी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इस वर्ष की परीक्षाएं नहीं होंगी। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा।
इससे पहले रविवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में केवल 14 विश्वविद्यालयों के नाम थे। इसके बाद असमंजस की स्थिति बन गई थी कि तकनीकी विश्वविद्यालयों और बीएड-एमएड की परीक्षाएं होंगी या नहीं। हालांकि, बीएड-एमएड की परीक्षाओं को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है।

आईएसआई एडमिशन टेस्ट 2020 स्थगित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता द्वारा 2 अगस्त को होने वाला आईएसआई-एडमिशन टेस्ट-2020 स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जारी नोटिस में यह सूचना दी गई है। यह दूसरा मौका है जब आईएसआई-एडमिशन टेस्ट स्थगित किया गया है। पहले इसका आयोजन 10 मई को फिर 2 अगस्त को प्रस्तावित था जिन्हें स्थगित किया गया।

ह भी पढ़ें-जयपुर मे आज 22 नए करोनो पॉजिटिव केस