राजस्थान में आज रिकॉर्ड 1264 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

होम क्वारेंटाइन पर इलाज खर्च, डेली कैश बेनिफिट, 5000 लोग ले चुके पॉलिसी

जयपुर। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 1200 से अधिक केस मिले। गुरुवार को 1264 नए केस मिले और 11 मौतें हुईं। अब कुल संक्रमित 57,414 व मृतक आंकड़ा 833 पहुंच गया है। मृतकों में जयपुर-भरतपुर के 3-3, गंगानगर-उदयपुर के 2-2 और बीकानेर का 1 रोगी है। सबसे अधिक 200 संक्रमित कोटा, 157 जयपुर व 133 जोधपुर में मिले। हालांकि जोधपुर के स्थानीय प्रशासन ने 183 केस बताए। इसी बीच, तीसरे दिन भी एक हजार से अधिक रोगी डिस्चार्ज हुए। 1310 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

कुल टेस्ट 2.68 करोड़ पार हुए

भारत में कोरोना जांच के आंकड़े भी पहली बार 8 लाख के पार हो गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के मुताबिक बुधवार को 8.3 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए। इनको मिलाकर अब तक 2 करोड़ 68 लाख से ज्यादा परीक्षण हो चुके हैं।

नृत्य गोपाल को कोरोना, आठ दिन पहले मोदी के साथ भूमिपूजन में शामिल हुए थे

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना संक्रमित मिले हैं। वे कृष्ण जन्म भूमि ट्रस्ट के भी अध्यक्ष हैं और बुधवार को जन्माष्टमी मनाने मथुरा गए थे। महंत 5 अगस्त को पीएम मोदी के साथ राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हुए थे। हालांकि तब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। करीब एक घंटे तक मंच पर भी मोदी के साथ बैठे थे और मास्क भी नहीं पहना था।

एक मौके पर तो पीएम ने भी उन्हें उठने के लिए सहारा दिया था।

गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वहां जांच की गई, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर महंत की सेहत की जानकारी ली। सीएम ने उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर नरेश त्रेहन से बात की, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-अवमानना मामले में प्रशांत भूषण दोषी करार

कोरोना केस बढ़ रहे हैं, राजस्थान तेजी से जांचें भी बढ़ रही हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने अब तक 3 लाख कोरोना टेस्ट पूरे कर दिए हैं। वहीं बढ़ते टेस्ट के बीच गुरुवार को 157 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और तीन जनों की मौत हुई है। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6978 तक और मौतों की संख्या 223 तक पहुंच गई है। वहीं सबसे अधिक केस मानसरोवर (22) में आए हैं। इसके अलावा झोटवाड़ा में 14 केस सामने आए हैं। शहर में लगातार बढ़ते केस के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी केस तेजी से बढऩा चिंता का कारण बनता जा रहा है।

यहां से आए नए केस

आदर्श नगर, बस्सी, शास्त्री नगर से 6-6 केस, आमेर, डीएचएचएस, सोडाला से 5-5, विद्याधर नगर और झालाना से 8, सांभर से 7, अजमेर रोड, ब्रह्मपुरी, सेंट्रल जेल, चांदपोल, छोटी चौपड़, ईदगाह, गंगापोल, जयसिंह पुराखोर, जमवारामगढ़, जेएलएन मार्ग, ज्योतिनगर, खो-नागोरियान, कोटपुतली, लालकोठी, लूनियावास, शाहपुरा, सिरसी, सीतापुरा, तिलक नगर, टोंक फाटक से एक-एक केस, सिविल लाइन, सी-स्कीम, दुर्गापुरा, हसनपुरा, जगतपुरा, रामगंज, टोंक रोड से 2-2, जवाहर नगर, बनीपार्क, वैशाली नगर से 3-3 केस सामने आए हैं। खास बात- 150 दिन में 3 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

कोरोना का टेस्ट, इलाज और घर में क्वॉरेंटाइन होने पर खर्च की चिंता ना करें

हैल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने 3 से 9 महीने के लिए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान के तहत पेशेंट्स को हॉस्पिटल में एडमिट होने पर इलाज खर्च मिलेगा। होम क्वॉरेंटाइन के दौरान भी खर्च दिया जाएगा। पेशेंट को डेली कैश बेनिफिट मिलेगा। विपुल मेटकॉर्प इंश्योरेंस टीपीए प्रा.लि. के जोनल हैड लवलीन अरोडा ने बताया कि 15 पहले कंपनियां प्लान लाईं और 5 हजार लोग पॉलिसी ले चुके हैं। इस पॉलिसी के तहत घर पर रहते हुए दवाइयां, ऑक्सीमेटर, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, ई-कंसल्टेंट और टेलिमेडिसीन का खर्च भी दिया जा रहा है।